ETV Bharat / state

निजी अस्पताल की बड़ी लापरवाही, 2 शवों को अलग-अलग परिजनों को थमाया

author img

By

Published : Mar 5, 2021, 6:33 PM IST

Updated : Mar 7, 2021, 4:30 PM IST

धनबाद के एक निजी अस्पताल से अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां अस्पताल प्रबंधक की ओर से बड़ी लापरवाही की गई है, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया.

Big carelessness of private hospital in Dhanbad
निजी अस्पताल की बड़ी लापरवाही

धनबाद: निजी अस्पतालों के अजीबो-गरीब कारनामे अक्सर देखने को मिलते हैं, लेकिन शायद ही किसी अस्पताल का ऐसा कारनामा आपने सुना होगा. अस्पताल के इस कारनामे के बाद दो परिवारों पर दुःखों का पहाड़ टूट पड़ा है. अस्पताल में इलाज के दौरान दो परिवारों के सदस्य की मौत हो जाती है, लेकिन परिजन अस्पताल से शव लेकर जब अपने घर पहुंचते हैं तो शव को देखकर उनके होश उड़ जाते हैं. क्योंकि जिनकी मौत हुई थी, वह शव उनकी नहीं, बल्कि किसी और की थी.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-सनकः गुमला में छोटे भाई ने किया बड़े भाई का कत्ल, कहा- मुझे दौरा पड़ा मैंने मार दिया


लोगों में कोहराम

धनबाद के निरसा स्थित सिजुआ के रहने वाले 49 वर्षीय चंपई सोरन का इलाज दुर्गापुर के आईक्यू अस्पताल में चल रहा था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. अस्पताल प्रबंधन ने शव को पूरी तरह से पैक के भेजने की तैयारी कर दी. शव को लेकर परिजन अपने आवास निरसा पहुंचे. यहां आकर जब अंतिम संस्कार को लेकर पैक किये गए शव को खोला गया तो लोगों के होश उड़ गए. लोगों के बीच कोहराम मच गया, क्योंकि शव चंपई सोरेन का नहीं, बल्कि किसी और का था.

परिवारों पर दुःखों का पहाड़ टूटा

परिजनों का कहना है कि उनलोगों ने अस्पताल में शव को देखना चाहा, लेकिन अस्पताल के डॉक्टरों ने कोरोना का हवाला देकर शव देखने से मना कर दिया. एक तो मौत के बाद पहले से ही इन परिवारों पर दुःखों का पहाड़ टूटा हुआ था. अब रही कसर अस्पताल ने निकाल दी. इधर, बंगाल स्थित दुर्गापुर के इच्छापुर के रहने वाले 78 वर्षीय परेश की मौत भी आक्यू अस्पताल में इलाज के दौरान हुई. उसके परिजन शव को लेकर सीधे कोलकाता के त्रिवेणी घाट पहुंचे. अंतिम संस्कार करने के लिए यहां जब उसके सील शव को खोला गया तो लोगों के होश उड़ गए. शव परेश का नहीं, बल्कि किसी और का था. घटना के व्याकुल परिवार ने इसकी सूचना अस्पताल प्रबंधन को दी.

ये भी पढ़ें-पाकुड़ः जंगल में फैल रही आग से गांव में दहशत, काबू पाने में जुटा वन विभाग

अतिरिक्त खर्च वहन करने का आश्वासन

दोनों शवों के परिजनों का जब फोन अस्पताल प्रबंधन को मिलता है, तो उन्हें अपनी गलती का एहसास होता है. दोनों के परिजनों को अस्पताल बुलाकर शवों को अस्पताल प्रबंधन की ओर से एक दूसरे को सौंप दिया गया है. मृतक चंपई के परिजनों का कहना है कि अस्पताल प्रबंधन ने अपनी गलती स्वीकार करने के साथ ही अतिरिक्त खर्च वहन करने का आश्वासन दिया है.

Last Updated :Mar 7, 2021, 4:30 PM IST

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.