ETV Bharat / state

आयुष्मान भारत योजना घोटाला: झारखंड के अस्पतालों पर लगा 10.40 करोड़ का जुर्माना, बन्ना गुप्ता ने कहा- गड़बड़ी करने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई

author img

By

Published : Aug 12, 2023, 10:31 PM IST

Updated : Aug 12, 2023, 10:40 PM IST

Ayushman Bharat Yojana scam
Ayushman Bharat Yojana scam

आयुष्मान भारत योजना में हुए घोटाला मामले में झारखंड के 10.40 करोड़ का जुर्माना किया गया है. वहीं, इस मामले में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता का कहना है कि इसमें जो भी लोग दोषी पाए जाएंगे उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

बन्ना गुप्ता, स्वास्थ्य मंत्री

धनबाद: आयुष्मान भारत योजना में झारखंड के अस्पतालों में बड़े पैमाने पर फर्जीवाड़ा हुआ है. जिसके कारण अस्पतालों पर 10 करोड़ 40 लाख का जुर्माना किया गया है. इस मामले में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि अस्पतालों में की गई गड़बड़ी की जांच पड़ताल की जा रही है. जांच के बाद दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें: झारखंड में 250 मुर्दों का आयुष्मान भारत के तहत हुआ इलाज, सवाल पूछने पर बन्ना गुप्ता ने कहा- बीजेपी के खास आदमी हो क्या

मंत्री बन्ना गुप्ता शनिवार को धनबाद के सर्किट हाउस पहुंचे थे, जहां उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि आयुष्मान भारत योजना के तहत मृत व्यक्तियों के इलाज के नाम पर अस्पताल के द्वारा लाभ लिया गया है. इस मामले से जुड़े सभी तथ्यों की समीक्षा की जा रही है. समीक्षा के दौरान जो भी दोषी पाए जाएंगे. उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि अस्पतालों में पूर्व में जो लूट हुई थी, उस लूट की विवेचना की जा रही है. मंत्री परिषद द्वारा आयुष्मान भारत योजना के शक्तियों का विकेंद्रीकरण किया गया है. उन्होंने कहा कि पूर्व में नेत्र विकार के भी मामले सामने आए थे, जिसमें डॉक्टरों ने घूम घूमकर आयुष्मान भारत योजना का दुरुपयोग किया था. इस मामले की भी जांच की गई थी. जांच के बाद कार्रवाई की गई.

आयुष्मान भारत योजना में चल रही गड़बड़ी को लेकर गुणात्मक सुधार करने के बात मंत्री ने कही है. विभाग को मामले की जांच करने के निर्देश दिए हैं. जांच के बाद जो भी दोषी पाया जाएगा उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. मामले को लेकर उन्होंने कहा कि हमारी सरकार में गड़बड़ी हुई है या पूर्व के सरकार में दोनों की समीक्षा की जा रही है.

पलामू के पांच डी इंपैनल्ड अस्पतालों के द्वारा भी इलाज कर आयुष्मान भारत योजना की लाभ लिया गया. मामले को लेकर मंत्री बना गुप्ता ने कहा कि पूर्व में एजेंसी के द्वारा इंपेंनल्ड अस्पतालों की शिकायतें मिलने के बाद उन्हें रिबॉक कर दिया जाता था, लेकिन अब मंत्री परिषद में इसमें निर्णय लिए गए हैं, जिसके तहत विभाग को अधिकार दिया गया है. उचित कारण और पर्याप्त साक्ष्य अगर नहीं मिलते हैं तो स्वास्थ्य विभाग ही उसके लिए दोषी माना जाएगा.

सीएजी ने आयुष्मान भारत योजना की रिपोर्ट सौंपी है, जिसमें आयुष्मान भारत योजना के तहत झारखंड के अस्पताल गड़बड़ी में पाई गई है. जिसके कारण झारखंड के अस्पतालों पर 10.40 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया गया है. राज्य के 47 अस्पतालों ने बेड क्षमता से ज्यादा मरीजों इलाज किया है. वहीं, पलामू जिले के 5 अस्पतालों को डी इंपेनल्ड किए जाने के बाद भी मरीज का इलाज किया है और एक करोड़ 37 लाख की भुगतान लिया था.

Last Updated :Aug 12, 2023, 10:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.