ETV Bharat / state

रांची जाने के क्रम में धनबाद पहुंचे विधानसभा अध्यक्ष, कहा- विधानसभा सत्र में विपक्ष करें सहयोग

author img

By

Published : Sep 12, 2020, 10:24 PM IST

भाजपा विधायक दल के नेता सह सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी को नेता प्रतिपक्ष का दर्जा मिलेगा या नहीं इस पर संशय अभी बरकरार है. विधानसभा अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो ने कहा कि बाबूलाल मरांडी को नेता प्रतिपक्ष बनाने का मामला उनके कोर्ट में है. संविधान के तहत आगे की कार्यवाही होगी.

रांची जाने के क्रम में धनबाद पहुंचे विधानसभा अध्यक्ष
Assembly Speaker statement on Babulal Marandi in dhanbad

धनबाद: भाजपा विधायक दल के नेता सह सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी को नेता प्रतिपक्ष का दर्जा मिलेगा या नहीं इस पर संशय अभी बरकरार है. ऐसा लग रहा है कि यह मामला और लंबा खींचेगा.

देखें पूरी खबर

बाबूलाल मरांडी को नेता प्रतिपक्ष बनाने का मामला

शनिवार को विधानसभा अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो अपने घर से रांची जाने के क्रम में बरवाअड्डा में मीडियाकर्मियों से बातचीत करते हुए कहा कि बाबूलाल मरांडी को नेता प्रतिपक्ष बनाने का मामला उनके कोर्ट में है. संविधान के तहत आगे की कार्यवाही होगी, लेकिन इस मामले में कब तक फैसला आएगा, इस पर उन्होंने कुछ भी नहीं बताया. विधानसभा की शुरू हो रहे सत्र के बारे में उन्होंने बताया कि विधायकों का प्रश्न जितना अच्छा आएगा 5 दिनों तक चलने वाला सत्र उतना ही बढ़िया चलेगा और विकास के कार्य भी आगे बढ़ेंगे.

ये भी पढ़ें-महाराष्ट्र सीएम को धमकी देने वाला शातिर शख्स गिरफ्तार, साहिबगंज पुलिस ने दी जानकारी

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि 18 सितंबर से विधानसभा सत्र शुरू हो रहा है. विधानसभा सत्र शुरू होने के पहले बहुत सारे कार्य होते हैं, जिसे पूरा करने के लिए रांची जल्दी जाना पड़ रहा है. वह अपने विधानसभा क्षेत्र का भ्रमण करने के लिए आए हुए थे, जबकि एनजीटी ने विधानसभा भवन और हाई कोर्ट भवन पर लगाए गए जुर्माने के संबंध में उन्होंने कहा कि जहां गड़बड़ी हुई है. आने वाले वक्त में जांच के बाद कार्यवाई देखने को मिलेंगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.