ETV Bharat / state

धनबाद में कोयले का अवैध कारोबारः सहयोग को लेकर आरोप प्रत्यारोप में उलझे बलियापुर सीओ और थानेदार

author img

By

Published : Feb 20, 2022, 4:58 PM IST

Updated : Feb 20, 2022, 5:40 PM IST

illegal coal business in dhanbad
धनबाद में धड़ल्ले से चल रहा कोयले का अवैध कारोबार

धनबाद के बलियापुर थाना क्षेत्र में अवैध कोयला कारोबार पर लगाम लगाने को लेकर बलियापुर सीओ की ओर से लगातार कार्रवाई की जा रही है. लेकिन इसमें पुलिस का सहयोग नहीं मिल रहा है. अब बलियापुर सीओ और थानेदार एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप के विवाद में उलझ गए हैं.

धनबाद: देश की कोयला राजधानी के रूप में धनबाद को जाना जाता है. लेकिन इन दिनों धनबाद में धड़ल्ले से कोयले का अवैध कारोबार फलफूल रहा है. बलियापुर थाना क्षेत्र में अवैध कोयले की छापेमारी को लेकर बलियापुर थानेदार और सीओ आपस में ही उलझ गए हैं. दोनों अधिकारी एक-दूसरे पर कारोबारियों से मिलीभगत का आरोप-प्रत्यारोप कर रहे हैं.

यह भी पढ़ेंःRaid in Dhanbad: धनबाद में 12 लोगों की मौत होने के बाद खुली पुलिस की नींद, 41 टन अवैध कोयला किया जब्त

बलियापुर सीओ रामप्रवेश कुमार पिछले एक सप्ताह से लगातार अवैध कोयला और बालू कारोबार के खिलाफ कार्रवाई कर रहे हैं. बलियापुर के कई क्षेत्र में अवैध कोयला कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई की. लेकिन पुलिस से अपेक्षित सहयोग नहीं मिला. सीओ ने बताया कि अवैध कोयले के ठिकानों पर छापेमारी की सूचना पुलिस को दी ताकि छापेमारी के दौरान पुलिस टीम मौजूद रहे. लेकिन पुलिस नहीं पहुंची. उन्होंने कहा कि अवैध कोयला कारोबारियों से थानेदार की मिलीभगत है. उन्होंने कहा कि अवैध कोयला कारोबारी मुकेश सिंह से जान का खतरा है. मुकेश ने जान से मारने की धमकी दी है. इसके बावजूद पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है.

देखें पूरी खबर

सीओ रामप्रवेश ने कहा कि बलियापुर थाना प्रभारी श्वेता कुमारी के पति और तथाकथित मामा पूरे क्षेत्र से अवैध कोयला कारोबारियों से वसूली करते हैं. यही कारण है कि अवैध कारोबारियों पर छापामारी के दौरान पुलिस नहीं रहती है. उन्होंने कहा कि अवैध कोयला कारोबारियों को बलियापुर थाना की ओर से संरक्षण दिया जा रहा है. बलियापुर थाना प्रभारी श्वेता कुमारी ने सीओ के आरोप का जवाब देते हुए कही कि सीओ की ओर से बेबुनियाद आरोप लगाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि मेरे और मेरे रिश्तेदार को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने कहा कि हमेशा बलियापुर सीओ का सहयोग किया है. इतना ही नहीं, सीओ के निर्देश पर कई प्राथमिकी दर्ज की है. इसके बावजूद आरोप लगा रहे हैं, यह ठीक नहीं है.

धनबाद उपायुक्त संदीप सिंह ने कहा है कि बलियापुर सीओ की ओर से शिकायत मिली है. इस मामले को लेकर धनबाद एसएसपी से बात की है. उन्होंने कहा कि एक रिपोर्ट सीओ को सौंपने का निर्देश दिया है. यह रिपोर्ट एसएसपी को देंगे. उन्होंने कहा कि अवैध कोयले का कारोबार नहीं होने दिया जाएगा.

Last Updated :Feb 20, 2022, 5:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.