ETV Bharat / state

धनबाद जज मौत मामलाः सीबीआई टीम में बदलाव के बाद दोनों आरोपियों से दोबारा होगी पूछताछ

author img

By

Published : Jan 28, 2022, 10:46 PM IST

धनबाद जज मौत मामला, इसकी सीबीआई जांच चल रही है. लेकिन सीबीआई टीम में बदलाव के बाद दोनों आरोपियों से दोबारा पूछताछ होगी. जेल में बंद आरोपियों से पूछताछ के लिए अदालत ने भी इसकी स्वीकृति दे दी है. 29 से 31 जनवरी तक सीबीआई आरोपी राहुल वर्मा और लखन वर्मा से पूछताछ कर सकती है.

After change in CBI team investigating Dhanbad judge death case accused will interrogated again
After change in CBI team investigating Dhanbad judge death case accused will interrogated again

धनबादः जज उत्तम आंनद मौत मामले में जेल में बंद दोनों आरोपियों से एक बार फिर से आरोपियों से सीबीआई पूछताछ करेगी. दिल्ली सीबीआई की स्पेशल क्राइम ब्रांच ने जांच कर रही टीम में बड़ा बदलाव किया है. पूर्व में एडिशनल एसपी विजय शुक्ला के नेतृत्व में जज की मौत की गुत्थी सुलझाने में जुटी थी. वहीं अब यह जिम्मेदारी सीबीआई एसपी विकास कुमार को सौंपा गया है. सीबीडीआई एसपी विकास कुमार के द्वारा अदालत से जेल में बंद आरोपी राहुल वर्मा और लखन वर्मा से पूछताछ की स्वीकृति मांगी है.

इसे भी पढ़ें- धनबाद जज मौत मामला में सीबीआई जांच टीम में बड़ा बदलाव, डीएसपी मुकेश शर्मा शामिल

धनबाद जज मौत मामला की जांच कर रही सीबीआई टीम में बदलाव के बाद दोनों आरोपियों से दोबारा पूछताछ होगी. इसको लेकर सीबीआई के विशेष न्यायाधीश रजनीकांत पाठक की अदलात में एसपी विकास कुमार द्वारा आवेदन दिया गया है. जेल में बंद राहुल वर्मा और लखन वर्मा दोनों आरोपियों से पूछताछ के लिए आवेदन अदालत में समर्पित किया है. अपने आवेदन में सीबीआई ने अदालत को बताया है कि तफ्तीश में कुछ नए तथ्य सामने आए हैं. जिसमें गहरी साजिश और मास्टरमाइंड की ओर इशारा कर रहे हैं. इन आरोपियों से पूछताछ के बाद कुछ अहम तथ्य हाथ लगने की संभावना है. जिसमें अदालत ने दोनों आरोपियों से जेल में पूछताछ करने की सीबीआई को इजाजत दी है. 29 से 31 जनवरी तक सीबीआई आरोपी राहुल वर्मा और लखन वर्मा से पूछताछ कर सकती है.


28 जुलाई 2021 को जिला एवं सत्र न्यायाधीश उत्तम आंनद की मौत एक ऑटो की टक्कर से हो गयी थी. मॉर्निंग वॉक के दौरान रणधीर वर्मा चौक पर लगे सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद पुलिस अधिकारियों में खलबली मच गयी थी. पहले मामले का अनुसंधान एसआईटी कर रही थी. उसके बाद सरकार की सिफारिश के बाद सीबीआई को अनुसंधान की जिम्मेदारी सौंपी गयी. 16 अगस्त 2021 को दोनों आरोपियों को अदालत की स्वीकृति के बाद गुजरात ले जाया गया था. जहां दोनों का नार्को और ब्रेन मैपिंग टेस्ट कराया गया था. धनबाद जज उत्तम आनंद मौत मामला की लगातार सुनवाई झारखंड हाई कोर्ट में चल रही है. सीबीआई के अनुसंधान से हाई कोर्ट में नाराजगी है. पिछली सुनवाई में सीबीआई को हाई कोर्ट ने फटकार भी लगाई थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.