ETV Bharat / state

पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह हत्या मामले में कोर्ट में पेश हुआ शूटर अमन सिंह, कहा- जान को है खतरा

author img

By

Published : May 6, 2022, 5:16 PM IST

पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह सहित चार लोगों की हत्या के आरोपी की धनबाद सिविल कोर्ट में पेशी हुई. इस दौरान शूटर अमन सिंह ने जान का खतरा होने की बात कोर्ट को बताई.

dhanbad news
dhanbad news

धनबाद: जेल में बंद शूटर अमन सिंह सहित अन्य आरोपियों की पेशी शुक्रवार (6 मई) को कोर्ट में हुई. शूटर अमन सिंह पर पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह सहित चार लोगों की हत्या (Neeraj Singh murder case) का आरोप है. वहीं अमन सिंह ने न्यायालय में जज के सामने बयान दिया कि उसकी जान को खतरा है. उसका कभी भी एनकाउंटर किया जा सकता है. हालांकि मामले में जज ने अधिवक्ता के माध्यम से अमन सिंह को आवेदन देने का निर्देश दिया है. वहीं शूटर अमन सिंह के अधिवक्ता मो.जावेद ने कहा कि नीरज सिंह हत्या मामले में उनके अभियुक्त ने कोर्ट में अपनी पीड़ा बताई है. अपनी जान को खतरा होने की बात बताई है. इसलिए उसे धनबाद जेल से यूपी जेल शिफ्ट करने का आग्रह न्यायालय से किया है.

इसे भी पढ़ें: शूटर अमन सिंह के नाम पर रंगदारी मांगने वाला युवक गिरफ्तार

रंगदारी मामले में फंसाए जाने की कही बात: वहीं जिले के सर्जन डाॅ समीर कुमार को रंगदारी को लेकर कॉल करने मामले में खुद को अमन सिंह ने बेकसूर बताते हुए फंसाने की बात भी कही है. शूटर अमन सिंह कोर्ट में पेशी के बाद जेल ले जाने के क्रम में बताया कि उसका नाम बिना वजह लिया जा रहा है. डाॅ समीर कुमार को वे जानते तक नहीं है और उनसे कोई रंगदारी की मांग नहीं की है. डाॅ समीर कुमार को 01 करोड़ फिरौती और हर महीने 05 लाख की रंगदारी के लिए कॉल अमन सिंह गिरोह के छोटू सिंह ने किया था. रंगदारी का आरोप शूटर अमन सिंह पर लगाया गया था. अमन सिंह द्वारा मामले में खुद को फंसाने की बात कही.

शूटर अमन सिंह और अधिवक्ता का बयान

कोर्ट को बताई जान को खतरा होने की बात: कोर्ट में पेशी के बाद लौटने के क्रम में अमन सिंह ने कहा कि उसकी जान को खतरा है. उसने कहा कि एक वरिष्ठ अधिकारी, हर्ष सिंह और पूर्व मंत्री बच्चा सिंह से उसकी जान को खतरा है. उसे झूठे मुकदमे में फंसाया जा रहा है. शूटर अमन सिंह जिस हर्ष सिंह और बच्चा सिंह से अपनी जान को खतरा बता रहा है वह झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह के रिश्तेदार हैं. बच्चा सिंह झारखंड सरकार में पूर्व में मंत्री रह चुके हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.