ETV Bharat / state

धनबाद में अवैध उत्खनन के दौरान हादसा, चाल धंसने से एक महिला की मौत, ग्रामीणों में आक्रोश

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 25, 2023, 3:55 PM IST

Death during illegal mining in Dhanbad: अवैध कोयला खनन स्थल पर ओबी के नीचे दबने से महिला की मौत हो गई है. शव को लेकर परिजन और ग्रामीणों ने आउटसोर्सिंग स्थल पर मुआवजा और नौकरी की मांग को लेकर प्रदर्शन किया.

Death during illegal mining in Dhanbad
Death during illegal mining in Dhanbad

धनबाद: जिले में अवैध खनन के दौरान एक बार फिर से हादसा हुआ है. इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई है. अवैध खनन के दौरान चाल धंसने से ओबी के नीचे दबने से महिला की मौत हुई है. स्थानीय लोग शव को मुहाने से निकाल लेकर चले गए. बाद में महिला के शव को लेकर परिजन और सेकड़ों ग्रामीण आउटसोर्सिंग उत्खनन स्थल पहुंच गये. घटना को लेकर ग्रामीणो में भारी आक्रोश है. ग्रामीण बाहरी लोगों द्वारा अवैध मांइन्स से कोयला खनन की बात कह रहे हैं.

तेतुलमारी थाना क्षेत्र में संचालित चेन्नई राधा आऊटसोर्सिंग में अवैध खनन का कार्य चल रहा था. जिसमें चाल धंसने की घटना घटी है. चाल धंसने के दौरान एक महिला ओबी की चपेट में आ गई. जिस कारण महिला की मौत हो गई है. घटना के बाद चीख पुकार मच गई. बताया जा रहा है कि महिला के साथ कुछ और लोग भी थे. महिला के ओबी की चपेट में आने के बाद भगदड़ मच गई. स्थानीय लोगों के द्वारा शव मुहाने से बाहर निकाला गया.

वहीं, घटना की जानकारी स्थानीय थाना को दी गई. वहीं पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुट गई है. वहीं मृत महिला पास के ही रहने वाली बताई जा रही है. मृतक नगरीकला उत्तर पंचायत के रंगनीटांड के रहने वाले महेंद्र महतो की पत्नी बताई जा रही है. मामले में तेतुलमारी थाना प्रभारी ने कहा कि एक महिला की मौत हुई है. कोयला चुनने आउटसोर्सिंग उत्खनन स्थल गई थी. अवैध मांइन्स की कोई सूचना आउटसोर्सिंग प्रबंधन के द्वारा नहीं दी गई है. सूचना मिलने पर कार्रवाई की जायेगी. घटना स्थल बीसीसीएल का कार्य क्षेत्र है. जहां सीआईएसएफ की डियूटी रहती है.

वहीं, स्थानीय जिला परिषद सदस्य ने प्रबंधक के खिलाफ नारेबाजी की और मृतक के परिवार के सदस्य को एक नियोजन और 10 लाख मुआवजा की मांग की है. जिला परिषद सदस्य मो इजराफिल ने कहा कि बीसीसीएल प्रबंधन के द्वारा यहां अवैध मुहाने छोड़ दिये गए है. प्रबंधन पैसे के लिए ऐसा करती है. जिसमें लोग अपनी जान गंवा दे रहे हैं. हलांकि उन्होंने यह भी कहा कि महिला शौच के लिए गई थी. इस दौरान हादसा हुआ है.

वहीं, शव के साथ प्रदर्शन करने वाली ग्रामीण महिलाओं ने कहा कि बाहर से आये लोग अवैध मांइन्स चला रहे हैं. वे ग्रामीण अपने घर के लिये थोड़ा बहुत कोयला टोकरी में लेकर जाते हैं. लेकिन अवैध मांइन्स के कारण उन लोगों की मौत हो जा रही है. परिवार के सदस्य को बीसीसीएल आउटसोर्सिंग नोकरी दे.

ये भी पढ़ें- धनबाद में अवैध उत्खनन के दौरान चाल धंसने से दो की मौत, कई लोगों के दबे होने की आशंका

ये भी पढ़ें- Dhanbad Mine Accident: अवैध उत्खनन के दौरान हुए हादसे में 3 की मौत, दो की हालत गंभीर

ये भी पढ़ें- धनबाद में नहीं थम रहा कोयले का अवैध उत्खनन, चाल धंसने से दो की मौत, तीन की हालत गंभीर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.