धनबादः जिला में रामकनाली ओपी क्षेत्र के बीसीसीएल क्षेत्र संख्या 4 में अवैध खनन के दौरान हादसा हुआ है. अंबे माइनिंग प्राइवेट लिमिटेड के ओपन कास्ट प्रोजेक्ट बुट्टु बाबू के बंगले के पास चल रहे अवैध कोयला खनन के दौरान चाल धंसने से एक की मौत हो गयी है. जबकि इस हादसे में कई लोग मलबे में दबे हुए हैं, ऐसी आशंका जताई जा रही है.
इसे भी पढ़ें- खदान हादसाः धनबाद में चाल धंसने के बाद अब तक 12 शव निकाले गए, रेस्क्यू जारी
इस घटना को लेकर सूत्र बता रहे हैं कि चाल धंसने से एक नहीं आधा दर्जन से अधिक मजदूरो की मौत हुई है. जिसे आनन फानन में साथी मजदूर लेकर भाग निकले. वहीं घायल मजदूरों का इलाज किसी अस्पताल में अवैध कोयला करोबारी करवा रहे हैं. जिस स्थान पर घटना हुई है वहां से रामकनाली ओपी की दूरी महज 2 किलोमीटर और बाघमारा एसडीपीओ कार्यालय की दूरी महज 3 से 4 किलोमीटर है. इसके बावजूद कोयला माफिया दिन के उजाले में लोगों से अवैध खनन करवा रहे थे. मुख्यमंत्री, डीजीपी ने अवैध माइनिंग को लेकर सख्ती बरतने की बात जरूर कही थी. लेकिन इसका असर धनबाद में जरा भी नहीं दिख रहा है.
इस खदान हादसे में कई लोगों के घायल होने की भी सूचना है. चाल से दबकर मरने वाले मजदूर का नाम मनोज कुमार बताया जा रहा है. बाघमारा एसडीपीओ कार्यालय से महज 4 किलोमीटर की दूरी पर अवैध कोयला उत्खनन का खेल चल रहा था. इसी दौरान गुरुवार को अवैध खनन के दौरान खदान की चाल धंस गयी और उसके नीचे कई मजदूर दब गए. मलबे में दबने से एक मजदूर की मौत हो गयी.