ETV Bharat / state

धनबाद: बच्ची के साथ ज्यादती की कोशिश, आरोपी की धुनाई के बाद किया पुलिस के हवाले

author img

By

Published : Sep 6, 2020, 12:28 PM IST

धनबाद में लोयाबाद इलाके में एक मासूम के साथ दुष्कर्म की कोशिश हुई. मौके पर पहुंचे परिजनों ने आरोपी को पकड़कर जमकर पीटा, उसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया.

a youth tried to molested by minor girl in dhanbad
बच्ची के साथ ज्यादती की कोशिश

धनबादः जिला के लोयाबाद इलाके में एक मासूम दरिंदगी की शिकार होते-होते रह गई. रेलवे स्टेशन के समीप का रहने वाले प्रदीप बाउरी ने 4 साल की मासूम को चाकू की नोंक पर उसे सुनसान जगह पर ले गया. परिजन बच्ची की तलाश में वहां पहुंचे और आरोपी को बच्ची के साथ पाया. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई कर रही है.

इसे भी पढ़ें- धनबादः विवाहिता ने की आत्महत्या, पति पर मामला दर्ज कराने के बाद से थी परेशान

आरोपी की जमकर पिटाई

एक चार साल की बच्ची ज्यादती का शिकार होने से बच गई. समय रहते बच्ची की मां और पड़ोसियों ने उसे बचा लिया. बच्ची के साथ चाकू की नोंक पर गलत करने की कोशिश कर रहा था. तभी बच्ची की मां और पड़ोसी मौके पर पहुंच गए और आरोपी युवक की जमकर धुनाई कर दी. आरोपी युवक को लोगों ने पुलिस के हवाले कर दिया गया है. बच्ची की मां के मुताबिक प्रदीप घर पहुंचा और बच्ची को चॉकलेट दिलाने के बहाने ले गया. काफी देर बाद भी बच्ची नहीं लौटी, तब मां बच्ची को खोजने निकल गई. लोगों से पूछताछ करने पर स्टेशन की ओर झाड़ियों की तरफ ले जाने की बात कही.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.