ETV Bharat / state

धनबाद की 8 वर्षीय खुशी ने रचा इतिहास, अंतरराज्यीय तीरंदाजी प्रतियोगिता में लहराया जीत का परचम

author img

By

Published : May 28, 2022, 2:25 PM IST

धनबाद की 8 साल की खुशी ने अंतरराज्यीय तीरंदाजी प्रतियोगिता में जीत का परचम लहराया है. यह प्रतियोगिता आंध्र प्रदेश में आयोजित हुई थी. खुशी की सफलता से माता पिता सहित स्थानीय भी हर्षोल्लास में डूबे है. जीत के बाद घर लौटी खुशी का गाजे बाजे के साथ स्वागत किया गया.

Inter state archery competition
Inter state archery competition

धनबाद: जिला के सिंदरी की रहने वाली मासूम 8 वर्षीय खुशी ने यह साबित कर दिया कि प्रतिभा व हुनर उम्र की मोहताज नहीं होती है. 8 साल की छोटी उम्र में खुशी कुमारी ने अंतरराज्यीय तीरंदाजी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान लाकर अपने माता पिता और धनबाद के साथ-साथ पूरे झारखंड का नाम भी रोशन किया है. अंतरराज्यीय तीरंदाजी प्रतियोगिता आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में आयोजित हुई थी. जहां हेड कांड्रा सिंदरी के रहने वाले पप्पू महतो की 8 वर्षीय बेटी खुशी कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है.

इसे भी पढ़ें: अंडर 15 नेशनल रेसलिंग चैंपियनशिप में टॉप गियर में दिल्ली, 169 प्वाइंट के साथ पहले नंबर पर, पढ़िये दूसरे स्थान पर कौन

पदक और ट्रॉफी के साथ घर पहुंची खुशी: अंतरराज्यीय प्रतियोगिता में जीत के बाद खुशी पदक और ट्रॉफी के साथ घर पहुंची, जहां खुशी की सफलता से स्थानीय लोग भी काफी खुश हुए. लोगों ने माला पहनाकर खुशी का स्वागत किया. सभी ने उसे अपना आशीर्वाद भी दिया. 8 वर्षीय खुशी कुमारी डीएवी मॉडल स्कूल डिगवाडीह में फोर्थ क्लास की छात्रा है. खुशी ने टाटा फीडर सेंटर डिगवाडीह मधु और ज्योति नाम की खिलाड़ी के साथ तीरंदाजी में प्रशिक्षण प्राप्त किया. जिसके बाद झारखंड के अंतरराज्यीय तीरंदाजी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया है.

खुशी देश के लिए मेडल लाने का रखती है जज्बा: खुशी की जीत पर उसके घर के अलावा स्थानीय लोगों में काफी हर्षोल्लास है. गाजे बाजे के साथ खुशी का स्वागत किया गया. जीत के जुलूस में प्रकाश महतो टींकू महतो, किशोर महतो, कुमार महतो, दीपक महतो, मानिक महतो, अशोक महतो, उन्नति देवी, कल्पना देवी, लक्ष्मी देवी, जोशना देवी आदि शामिल थे. वहीं खुशी ने कहा कि उसने विजयवाड़ा में आयोजित अंतरराज्यीय तीरंदाजी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान लाया है. अब वह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश के लिए मेडल लाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.