ETV Bharat / state

धनबाद में जीएसटी ठगी का एक और मामला आया सामने, 5 लाख रुपये की धोखधड़ी

author img

By

Published : Dec 18, 2020, 10:25 AM IST

धनबाद कोयलांचल में जीएसटी फर्जी का एक और नया मामला सामने आया है. इस धोखाधड़ी में एक मुर्गी व्यवसायी ठगों का शिकार हुआ है. व्यवसायी के पास 5 लाख से अधिक जीएसटी चोरी का नोटिस आया हुआ है. जिले में इससे पहले जीएसटी ठगी के कई मामले सामने आये है.

5-lakh-gst-fraud-cases-surfaced-in-dhanbad
राज्य कर उपायुक्त की गाड़ी

धनबाद: कोयलांचल में जीएसटी से जुड़ी हेराफेरी का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. बीते कुछ महीने पहले से ही एक चाऊमीन विक्रेता को झांसे में लेकर उसके नाम पर व्यवसाय किया जा रहा था. जिसमें जीएसटी में करोड़ों की हेराफेरी का मामला सामने आया था. वहीं इस बार एक मुर्गी व्यवसायी को निशाना बनाया गया है जिस पर 5 लाख से अधिक का जीएसटी चोरी का नोटिस आया हुआ है.

देखें पूूरी खबर

इंटरप्राइजेज नामक कोक इंडस्ट्री ने किया फर्जीवाड़ा

इस घटना में एक साधारण मुर्गी फार्म संचालक के नाम पर फर्जीवाड़ा कर कुमार इंटरप्राइजेज नामक एक कोक इंडस्ट्री का संचालन किया जा रहा था. गोविंदपुर के आमाघाटा में परमेश्वर हाजरा नाम का व्यवसायी फर्जीवाड़ा कर रहा था. पीड़ित मुर्गी व्यवसायी को इस बात की भनक नहीं थी. इससे पहले जिले में एक चाऊमीन विक्रेता पर 16 करोड़ के जीएसटी नहीं चुकाने का मामला धनसार थाने में दर्ज कराया गया था. इस मामले में चाऊमीन विक्रेता को झांसे में लेकर ठगी कर काम किया गया था. लेकिन इस मामले में व्यवसायी को जानकारी तक नहीं है.

इसे भी पढ़ें- अग्रवाल ब्रदर्स हत्याकांड: आरोपी लोकेश चौधरी की चुप्पी बढ़ा रही पुलिस की परेशानी

धनबाद प्रमंडल से लगाई न्याय की गुहार
वीरू साव नामक पोल्ट्री फार्म संचालक को इस फर्जीवाड़े की जानकारी तब मिली. जब उसके बैंक मैनेजर का फोन आया कि उसके खाते को फ्रीज कर दिया गया है. इसके पीछे यह तर्क दिया गया कि जीएसटी विभाग ने 5 लाख 6 हजार रुपये के जीएसटी बकाया बताकर उसके खाते को फ्रीज करने का आवेदन किया है. जिसके बाद पीड़ित मुर्गी फार्म संचालक वीरू साव ने सह संयुक्त उपायुक्त (वाणिज्य कर) धनबाद प्रमंडल के पास आरोपी पर धोखाधड़ी और कानूनी उलझनों में फंसाने के आरोप लगाया है और न्याय की गुहार लगाई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.