ETV Bharat / state

E-शिक्षाः अब दृष्टिबाधित बच्चे बनेंगे आत्मनिर्भर, समाज कल्याण विभाग और ICT की पहल

author img

By

Published : Mar 6, 2021, 11:42 AM IST

Updated : Mar 7, 2021, 1:54 PM IST

देवघर में दृष्टिबाधित दिव्यांग बच्चों को डिजिटल इंडिया से जोड़ने की कवायद शुरू की गई है. इसको लेकर इंफॉर्मेशन कम्यूनिकेशन टेक्नोलॉजी (ICT) की पहल पर जिला के ऐसे बच्चों को ई-शिक्षा का प्रशिक्षण दिया जा रहा है, ताकि ये बच्चे प्रशिक्षण पाकर अपना भविष्य बेहतर बना सकें.

visually-impaired-children-are-getting-computer-education-in-deoghar
दृष्टिबाधित बच्चे शिक्षा लेते

देवघरः दृष्टिबाधित दिव्यांग बच्चों के लिए ब्रेल लिपि किसी वरदान से कम नहीं है. देवघर में अब ऐसे दृष्टिबाधित दिव्यांग बच्चों को डीजी प्लेयर, लैपटॉप और मोबाइल के जरिए प्रशिक्षित कर ई-शिक्षा से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है. ऐसे बच्चों को डिजिटल इंडिया से जोड़ने के उद्द्येश्य से इंफॉर्मेशन कम्यूनिकेशन टेक्नोलॉजी (ICT) के तहत इन्हें इंटरनेट के जरिए ई-बुक और ई-लाइब्रेरी की पहुंच सुलभ करने का प्रयास किया जा रहा है. जिससे इनके लिए बाहरी दुनिया से जुड़ने और उच्च शिक्षा प्राप्त करने का रास्ता तैयार किया जा सके.

देखें पूरी खबर

इसे भी पढ़ें- संस्कृत में गाना गाने वाले पंकज का अनूठा अंदाज, 'तेरी आंख्यों का यो काजल' और 'डीजे वाला बाबू' लोगों को आ रहा पसंद


लैपटॉप के सामने बैठे मोबाइल और डीजी प्लेयर पर उंगलियां फेर संचार क्रांति की धड़कन महसूस करने का प्रयास करते दृष्टिबाधित बच्चे देवघर के सरस कुंज के हैं. जहां समाज कल्याण विभाग और अन्य के सहयोग के माध्यम से इनके भविष्य संवारने का प्रयास किया जा रहा है. अब तक ब्रेल लिपि से पढ़ाई कर रहे ये बच्चे अब जल्द ही ई-बुक और ई-लाइब्रेरी से जुड़कर उच्च शिक्षा प्राप्त करने का अपना सपना पूरा कर पाएंगे. झारखंड इंक्लूसिव एजुकेशन प्रोग्राम के तहत यहां लगभग 50 दृष्टिबाधित बच्चों को ई-शिक्षा से जोड़ने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है.

डिजिटल इंडिया का लाभ दिलाने के उद्देश्य से इन बच्चों को डीजी प्लेयर, लैपटॉप और मोबाइल चलाने का प्रशिक्षण देकर इन्हें ऑनलाइन क्लास से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है. प्रशिक्षण लेकर ये बच्चे इंटरनेट से जुड़कर अपने पाठ्यक्रम की पुस्तकें डाउनलोड कर अपनी आगे की पढ़ाई कर पाएंगे. इनके लिए कंप्यूटर या लैपटॉप में स्क्रीन रीडर एप डाउनलोड किया गया है. इनकी सुविधा के लिए की-बोर्ड के शब्दों को सुनकर लिखने का प्रावधान किया गया है.

इसे भी पढ़ें- शिवरात्रि की तैयारी में जुटा जिला प्रशासन, रुट लाइन का लिया जायजा

खास बात है कि जिला प्रशाशन भी ऐसे दिव्यांग बच्चों की मदद के लिए काफी गंभीर है. खुद उपायुक्त की ओर से इन्हें आत्मनिर्भर बनाने के प्रयास में लोगों से सहयोग करने की अपील की जा रही है. अब तक ब्रेल लिपि से पढ़ाई कर रहे दृष्टिबाधित बच्चे भी इस नई पद्धति से जुड़कर काफी खुश हैं. इनके अंदर अब दुनिया से जुड़कर अपने लिए भविष्य तलाशने का विकल्प जागृत होने लगा है.

Last Updated : Mar 7, 2021, 1:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.