ETV Bharat / state

गैंगरेप के आरोपी के पिता की संदिग्ध मौत के बाद बवाल, पुल‍िस पर ही लगा हत्या का आरोप

author img

By

Published : Feb 19, 2021, 8:32 PM IST

देवघर में गैंगरेप के आरोपी युवक के पिता की पुलिस हिरासत के दौरान संदिग्ध मौत हो गई. जिसके बाद नाराज परिजनों ने सदर अस्पताल में जमकर बवाल शुरू कर दिया, जिसके बाद मौके पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती करनी पड़ी. इधर, मृतक के परिजनों ने पुलिस हिरासत में प्रताड़ना का आरोप लगाया है.

गैंगरेप का आरोपी के पिता की संदिग्ध मौत के बाद बवाल
होमगार्ड की मौत

देवघर: सदर अस्पताल में उस वक्त हंगामा मच गया जब इलाजरत होमगार्ड जवान शालिग्राम यादव की मौत हो गई. वह दो दिन से पुलिस हिरासत में थे. जिसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ी और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. जिसके बाद मृतक के परिजनों ने जमकर हंगामा किया, इसे देखते हुए अस्पताल परिसर में अतिरिक्त बल की तैनाती करनी पड़ी.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें- सृष्टि को बचाना हैः स्पाइनल मस्कुलर एट्राफी बीमारी से है पीड़ित, देशवासियों से मदद की गुहार

गैंगरेप के आरोपी सुनील यादव के पिता शालिग्राम यादव की पुलिस हिरासत के बाद संदिग्ध मौत के बाद हंगामा शुरू हो गया है. परिजनों का आरोप है कि फरार बेटे के संबंध में पूछताछ के लिए पुलिस ने पिछले शनिवार को शालिग्राम हिरासत में लिया था. दो दिन हिरासत में रखने के बाद उसे सोमवार को छोड़ दिया गया था. शालिग्राम की पत्नी ने बताया कि पुलिस हिरासत में कड़ी यातना देने के बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई थी, लेकिन इस हालत में भी पुलिस उन्हें दोबारा पूछताछ के लिए ले गई. इधर, परिजनों के मुताबिक इस बार भी उनको टॉर्चर किया गया और हालात बिगड़ने पर पुलिस ने उन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां शुक्रवार को उनकी मौत हो गई.

होमगार्ड जवान शालिग्राम यादव की मौत के बाद परिजनों का पुलिस पर गुस्सा भड़क गया और परिवारवालों ने सदर अस्पताल में जमकर हंगामा किया. बात इतनी बढ़ गई की अस्पताल में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती करवानी पड़ी. बहरहाल, घटना की सूचना पर सदर एसडीएम सदर अस्पताल पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया. हालांकि एसडीएम ने इसे बीमारी के कारण मौत करार दिया है, लेकिन आगे जांच की भी बात कही है. शव का दंडाधिकारी के समक्ष पोस्टमार्टम कराया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.