दो युवक अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार, बड़ी वारदात को अंजाम देने की थी मंशा

author img

By

Published : Aug 20, 2022, 8:52 AM IST

two youths arrested with illegal weapons in Deoghar

City Police Station, शहर में अपराध पर लगाम लगाने को लेकर लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में शुक्रवार शाम देवघर में अवैध हथियार के साथ दो युवक गिरफ्तार किए गए हैं. नगर थाना क्षेत्र के कृष्णपुरी से two youths arrest हुए हैं.

देवघरः शहर में अपराध और अपराधियों पर नकेल कसने के लिए पुलिस लगातार प्रयासरत है. इसी के तहत शुक्रवार को देवघर नगर थाना (city police station) की पुलिस टीम ने छापेमारी करते हुए कृष्णपुरी के पास से दो आरोपियों को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार (youths arrest with illegal weapons) किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों के पास से पुलिस ने एक देसी पिस्टल, एक मैगजीन और तीन जिंदा कारतूस बरामद किया है. आरोपियों की पहचान देवघर जिला के विकास पालिवार निवासी शिवगंगा और देव गुप्ता मानसिंघी निवासी के रूप में हुई है.

इसे भी पढ़ें- Etv Bharat Impact, युवक युवती से मारपीट मामले में दो लोग गिरफ्तार

देवघर नगर थाना क्षेत्र के कृष्णपुरी के पास से अवैध हथियार के साथ पुलिस ने दो युवकों को दबोच (two youths arrest) लिया है. पुलिस ने पकड़े गए युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. इस घटना को लेकर पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि मुखबिर द्वारा सूचना गुप्त मिली थी कि कृष्णपुरी इलाके में एक देसी पिस्टल लिए दो युवक खड़े हैं. इस सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचे कर विकास पालिवार (उम्र 22 साल) और देव गुप्ता (उम्र 23 साल) को पकड़ लिया. उनके पास से एक देसी पिस्टल, एक मैगजीन, तीन जिंदा कारतूस और एक हीरो ग्लैमर मोटरसाइकिल जब्त किया है.

अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पवन कुमार

इस बाबत जानकारी देते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पवन कुमार (SDPO Pawan Kumar) ने बताया कि पकड़े गए दोनों बदमाश कई आपराधिक मामलों में नामजद हैं. पूछताछ में पकड़े गए दोनों बदमाशों ने बताया कि वो किसी वारदात को अंजाम देने के लिए आए थे, इसके लिए हथियार किसी अन्य बदमाश ने मुहैया (illegal weapons in Deoghar) कराया था. इस छापेमारी के दौरान एक बदमाश मौके से फरार हो गया. उसको पकड़ने के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.