ETV Bharat / state

रोपवे हादसा के असली हीरो पन्नालाल को सरकार ने किया सम्मानित, बचाई थी कई जिंदगियां

author img

By

Published : Apr 13, 2022, 5:37 PM IST

Updated : Apr 13, 2022, 7:15 PM IST

Trikut Ropeway Accident, Chief Minister Hemant Soren honoured Pannalal
Trikut Ropeway Accident, Chief Minister Hemant Soren honoured Pannalal

देवघर त्रिकुट पर्वत पर रोपवे में फंसे लोगों को सुरक्षित निकालकर असली हीरो बने पन्नालाल को राज्य सरकार ने सम्मानित किया है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उनसे बात की और उनके हौसले को सलाम किया.

रांची: देवघर त्रिकुट पर्वत पर रोपवे में फंसे लोगों को सुरक्षित निकालकर असली हीरो बने पन्नालाल को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सम्मानित किया. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सीएम ने पन्नालाल से बातचीत और हादसे के बारे में पूरी जानकारी ली. सीएम की मौजूदगी में डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने उन्हें एक लाख का चेक सौंपा. पन्नालाल को मोमेंटो और शॉल देकर सम्मानित भी किया गया. त्रिकुट रोपवे हादसे में करीब एक दर्जन ट्रालियां हवा में अटक गई थीं, जिसमें 60 से अधिक लोग सवार थे. घटना के बाद स्थानीय लोगों के अलावे आईटीबीपी, एनडीआरएफ और स्थानीय प्रशासन ने तीन दिनों तक रेस्क्यू अभियान चलाकर लोगों को निकाला. इस हादसे में अब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी है.

ये भी पढ़ें- मिलिए रियल हीरो पन्नालाल से, जिन्होंने बचाई कई जिंदगियां

देवघर के त्रिकुट रोपवे हादसा पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दुख जताते हुए कहा है कि इस तरह की घटना संभवत देश की पहली घटना है. देवघर से जैसे ही इस घटना की सूचना आई राज्य सरकार के द्वारा तत्काल राहत बचाव के कार्य चलाने की तैयारी शुरू की गई. रोपवे में फंसे लोगों को बचाने के लिए सेना, एनडीआरएफ और आईटीबीपी के अलावे स्थानीय लोगों ने सराहनीय कार्य किया जिसकी बदौलत इतने लोगों को बचाया जा सका. मुख्यमंत्री ने इस राहत कार्य में रोपवे के कर्मचारी पन्नालाल के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि इन्होंने अपनी जान जोखिम में डालकर एक दर्जन से अधिक लोगों की जान बचाई है. राज्य सरकार ने पन्नालाल को एक लाख रुपए का पुरस्कार दिया और सम्मानित भी किया है. राज्य सरकार भारत सरकार से पन्नालाल को इस अदभुत कार्य के लिए सम्मानित करने की अनुशंसा करेगी.

सीएम हेमंत सोरेन

पन्नालाल ने किया था बेहतरीन कार्य: रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान पन्नालाल के कार्यों की जमकर सराहना की जा रही है. रोपवे मेंटेनेंस में बतौर कर्मचारी कार्यरत पन्नालाल हादसे के दिन से ही लोगों को निकालने में जुटा रहा. घटना की सूचना स्थानीय लोगों को देकर पन्नालाल ने रोपवे में फंसे लोगों को कंधे पर उठाकर पहाड़ और पत्थरों के बीचों-बीच से जंगल पार कर हॉस्पिटल पहुंचाया था.

पन्नालाल को सम्मानित करते सीएम हेमंत सोरेन

रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान पन्नालाल का यह काम तब तक चलता रहा जब तक कि इसमें फंसे सभी लोगों को बाहर नहीं निकाल लिया गया. स्थानीय लोग और जिला प्रशासन ने पन्नालाल की इस कार्य की जमकर तारीफ की है, जिसके बाद वो सुर्खियों में आए.

Last Updated :Apr 13, 2022, 7:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.