ETV Bharat / state

Deoghar Baba Mandir: एसआई ऊग्रीव पासवान निलंबित, भक्तों से पैसे लेकर गेट से अंदर दाखिल कराने का आरोप

author img

By

Published : Jul 10, 2023, 7:40 AM IST

Updated : Jul 10, 2023, 8:56 AM IST

देवघर बाबा धाम में भक्तों से पैसा लेकर गेट के अंदर दाखिल कराने वाला एसआई ऊग्रीव पासवान निलंबित कर दिया गया है. श्रद्धालुओं से वसूली करते उनका मंदिर में अवैध घुसपैठ कराने का वीडियो वायरल हुआ, जिसपर जिला एसपी द्वारा ये कार्रवाई की गयी है.

SI suspended for taking money from devotees and entering inside gate in Deoghar Baba Dham
डिजाइन इमेज

देखें वीडियो

देवघरः श्रावणी मेला को लेकर बाबा बैद्यनाथ मंदिर में अप्रत्याशित भीड़ होती है. सिर्फ झारखंड ही नहीं देश के कोने-कोने से लोग सावन के महीने में यहां आते हैं. ऐसे में यहां होने वाली भीड़ को लेकर प्रशासन की मुकम्मल व्यवस्था रहती है. लेकिन मंदिर की पवित्रता और खाकी की इस गरिमा को अपनी मनमानी से एक एसआई ने धूमिल कर दिया. मंदिर परिसर में कतार में लगे भक्तों को मनमाने ढंगे से गेट के अंदर दाखिल कराने का वीडियो सामने आया है. हालांकि इस वायरल वीडियो की पुष्टि ईटीवी भारत नहीं करता है.

इसे भी पढ़ें- देवघर श्रावणी मेले में दुकानदारों से रंगदारी वसूल रहे बाबा परिहस्त गैंग के दस गुर्गे गिरफ्तार, भेजे गए जेल

श्रद्धालु को गेट के अंदर अवैध तरीके से घुसपैठ कराने पर एसआई सस्पेंड हो गया है. श्रावणी मेला के अवसर पर देवघर के बाबा बैद्यनाथ मंदिर उमा भवन निकास द्वार से लेकर जगत जननी मंदिर रैंप तक रात एसआई उग्रीव पासवान की तैनाती की गयी थी. इस दौरान एसआई का कुछ श्रद्धालुओं को नीम पेड़ गेट के पास से अवैध रूप से उनको प्रवेश कराते हुए एक वीडियो वायरल हुआ है.

जिस पर देवघर डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने संज्ञान में लेकर जांच पड़ताल किया. जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज देखा गया, जिसमें एसआई को श्रद्धालुओं को अवैध रूप से प्रवेश कराते हुए सही पाया गया. यह गेट आपातकालीन स्थिति के लिए बनाया गया है, जिससे मनमाने तरीके से श्रद्धालुओं को घुसपैठ करवा रहे थे. जिसको उपायुक्त उचित नहीं है मानते हुए कारवाई की है. इसको लेकर एसआई उग्रीव पासवान के द्वारा अपने कर्तव्य, सुरक्षा व्यवस्था के प्रति लापरवाही, अनुशासनहीनता के कारण देवघर एसपी सुभाष कुमार जाट के द्वारा पत्राचार जारी कर तत्काल प्रभाव से इन्हें निलंबित कर दिया गया है.

एसपी ने कहा कि देवघर पुलिस द्वारा किसी भी प्रकार के अनुशासनहीनता, मनमानी, लापरवाही एवं श्रद्धालुओं की सुरक्षा में चूक बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. अगर ऐसा करते कोई पाया जाता है तो उसके ऊपर कार्रवाई की जाएगी. इसके अलावा एसपी ने श्रावणी मेले में स्थानीय लोगों से भी सहयोग की अपील की है.

Last Updated : Jul 10, 2023, 8:56 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.