ETV Bharat / state

देवघर में पंचायत चुनाव को लेकर हुई समीक्षा बैठक, तैयारी का किया गया प्रजेंटेशन

author img

By

Published : May 6, 2022, 1:53 PM IST

deoghar news
deoghar news

देवघर में पंचायत चुनाव की तैयारी को लेकर समीक्षा बैठक की गई. बैठक में संथाल परगना डीआईजी सुदर्शन मंडल सहित अन्य पुलिस अधिकारी शामिल हुए.

देवघर: जिले में पंचायत चुनाव में सुरक्षा और विधि व्यवस्था को लेकर पुलिस की समीक्षा बैठक हुई. समीक्षा बैठक के लिए संथाल परगना डीआईजी सुदर्शन मंडल पहले देवघर एसपी कार्यालय पहुंचे. जहां पर इन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. जिसके बाद पंचायत चुनाव को लेकर पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक हुई. बैठक के दौरान चुनाव की तैयारी का प्रजेंटेशन दिया गया. इस दौरान संथाल परगना के डीआईजी सुदर्शन मंडल, देवघर अधीक्षक सुभाष चंद्र जाट, गोड्डा अधीक्षक नाथू सिंह मीणा, डीएसपी मंगल सिंह और जमुदा साइबर डीएसपी सुमित प्रसाद शामिल हुए.

इसे भी पढ़ें: लातेहार में पंचायत चुनाव का प्रचार तेज, मतदाताओं को लुभाने में जुटे प्रत्याशी

कई विषयों की हुई समीक्षा: बैठक के दौरान जिले में बलों की प्रतिनियुक्ति पर चर्चा की गई. साथ ही संवेदनशील और अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों की पहचान कर विशेष पुलिस बलों की तैनाती पर जोर दिया गया. वहीं सीमावर्ती इलाकों से शराब की तस्करी रोकने, आपराधिक गिरोहों पर कार्रवाई करने, पुराने वारंट के तामिल करने की स्थिति समेत अन्य विषयों की समीक्षा की गई.

जानकारी देते संथाल परगना डीआईजी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.