ETV Bharat / state

धरातल पर नहीं उतर सकी पीएम स्वनिधि योजना, भुखमरी के कगार पर स्ट्रीट वेंडर

author img

By

Published : Oct 30, 2020, 5:48 AM IST

कोरोना काल में प्रभावित स्ट्रीट वेंडरों की आर्थिक स्थिति में अब तक सुधार नहीं हो पाया है. वेंडरों को सहायता पहुंचाने के लिए केंद्र सरकार ने पीएम स्वनिधि योजना की शुरुआत की है, जिसके तहत वेंडरों को 10 हजार रुपये आर्थिक सहायता के रूप में देना है, लेकिन सरकारी बाबुओं की लापरवाही से कई वेंडरों को अब तक राशि नहीं मिल पाई है.

reality-of-pm-swanidhi-yojna-in-deoghar
भुखमरी के कगार पर स्ट्रीट वेंडर

देवघर: कोरोना काल में लगभग 7 महीने तक लॉकडाउन में स्ट्रीट वेंडरों की स्थिति भुखमरी के कगार पर पहुंच गई थी, लेकिन अब अनलॉक के शुरू होते ही स्ट्रीट वेंडरों को दुकान लगाने की इजाजत मिल गई लेकिन उनके पास पूंजी ही नहीं है. केंद्र सरकार की योजना पीएम स्वनिधि योजना के तहत इन वेंडरों को 10 हजार रुपये आर्थिक सहायता के रूप में मुहैया कराया जाना था, जिसको लेकर नगर निगम में 1 हजार से अधिक स्ट्रीट वेंडरों ने आवेदन दिया है.

देखें स्पेशल स्टोरी

सरकारी बाबूओं की सुस्ती

जानकारी के अनुसार 6 सौ स्ट्रीट वेंडरों को ऋण उपलब्ध कराने के लिए स्वीकृत दे दी गई है, जिसमें लगभग 2 सौ वेंडरों को 10 हजार का ऋण उपलब्ध भी कराया गया है. ऐसे में बांकी बचे स्ट्रीट वेंडरों आए दिन दफ्तर के चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन सरकारी बाबुओं का इस ओर कोई ध्यान नहीं है, जिसके कारण स्ट्रीट वेंडरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.


इसे भी पढे़ं:- एमू पालन कर किसान दीपक बना आत्मनिर्भर, प्रवासी श्रमिकों को भी मिल रहा रोजगार


नगर आयुक्त का आश्वासन

पीएम स्वनिधि योजना के तहत स्ट्रीट वेंडरों को मिलने वाली 10 हजार का ऋण लाभुकों तक नहीं पहुंचने की ईटीवी भारत की टीम ने नगर आयुक्त शैलेंद्र कुमार लाल को बताई, लेकिन उन्होंने दुर्गा पूजा का हवाला देते हुए पल्ला झाड़ लिया और जल्द सभी स्ट्रीट वेंडरों को ऋण दिलाने की बात कही. स्ट्रीट वेंडरों को मिलने वाली 10 हजार का ऋण कब तक निगम दिलाती है, जिससे वो फिर से आत्मनिर्भर बन सके और प्रधानमंत्री का सपना पूरा हो सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.