ETV Bharat / state

देवघर में सैकड़ों युवाओं ने थामा आरजेडी का दामन, नवनियुक्त राजद युवा प्रदेश महासचिव पंकज सिंह को किया गया सम्मानित

author img

By

Published : Jan 27, 2023, 10:11 PM IST

देवघर में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान नवनियुक्त राजद युवा प्रदेश महासचिव पंकज सिंह को सम्मानित किया गया. वहीं कार्यक्रम के दौरान कई युवाओं ने राष्ट्रीय जनता दल का दामन थामा. इस अवसर पर प्रदेश प्रधान सचिव संजय प्रसाद यादव भी मौजूद थे. इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं से मिल कर संगठन को मजबूत बनाने पर जोर दिया.

Rashtriya Janata Dal Meeting Held In Deoghar
State President And Leaders Present in RJD Meeting

देवघर: राष्ट्रीय जनता दल की बैठक शुक्रवार को देवघर के एक होटल के सभागार में आयोजित की गई. इस दौरान प्रदेश प्रधान सचिव संजय प्रसाद यादव, पूर्व मंत्री सुरेश पासवान, जिला अध्यक्ष फणि भूषण यादव सहित संगठन के कई वरिष्ठ नेता मौके पर उपस्थित थे. इस अवसर पर संगठन के नव नियुक्त युवा प्रदेश महासचिव पंकज कुमार सिंह को सम्मानित करते हुए उन्हें बधाई दी गई. कार्यक्रम के दौरान विभिन्न संगठनों को छोड़कर सैकड़ों की संख्या में युवाओं ने राजद का दामन थामा.

ये भी पढे़ं-देवघर में दो दिनों तक भविष्य की रणनीति पर बीजेपी नेताओं ने किया मंथन, प्रदेश कार्यसमिति की बैठक संपन्न

कई युवाओं ने थामा आरजेडी का दामनः देवघर में ऐसा पहली बार हुआ जब सैकड़ों की संख्या में युवा अन्य दल को छोड़कर आरजेडी में शामिल हुए. कार्यक्रम के संबंध में प्रदेश अध्यक्ष संजय प्रसाद यादव ने कहा कि संगठन को मजबूत करना और सरकार की हर योजना को गरीबों तक पहुंचाना हम लोगों का उद्देश्य है. जिस प्रकार राजद के युवा नेता तेजस्वी यादव देश भर में उभर कर सामने आए हैं, निश्चित भविष्य में इसका सकारात्मक परिणाम हम सबों को मिलेगा. युवा शक्ति राष्ट्र शक्ति है.

देवघर में आरजेडी और भी सशक्त होगीः वहीं बैठक में मौजूद पूर्व मंत्री सब राजद नेता सुरेश पासवान ने कहा कि संगठन में ज्यादा से ज्यादा लोग जुड़ रहे हैं, यह बहुत ही खुशी की बात है. आज हमलोग अपने नव नियुक्त युवा प्रदेश महासचिव पंकज सिंह को बधाई और आशीर्वाद देते हैं. इनके नेतृत्व में संगठन में ज्यादा से ज्यादा युवा जुड़ेंगे ऐसा हमलोगों को विश्वास है. वहीं मौके पर पहुंचे हुए नेताओं का गर्मजोशी से स्वागत किया गया. वही पूर्व मंत्री सुरेश पासवान ने कहा कि पंकज सिंह के नेतृत्व में युवाओं ने राजद का दामन थामा है, इसका पूरा श्रेय तेजस्वी यादव को जाता है. जिनके मार्गदर्शन और कार्यकर्ताओं की मेहनत के कारण आज युवा आरजेडी में शामिल हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में देवघर में आरजेडी मजबूत किले की तरह उभरेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.