ETV Bharat / state

देवघर में सीएम हेमंत सोरेन का पुतला दहन, बगैर ओबीसी आरक्षण नगर निकाय चुनाव का विरोध

author img

By

Published : Oct 12, 2022, 10:59 PM IST

Protest in Deoghar
Protest in Deoghar

देवघर में होने वाले निगम चुनाव की तैयारियों के बीच ओबीसी आरक्षण को लेकर बीजेपी ओबीसी मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया (Protest in Deoghar). उन्होंने देवघर के टावर चौक पर सीएम हेमंत सोरेन का पुतला दहन भी किया और उग्र आंदोलन की चेतावनी दी.

देवघर: बाबानगरी देवघर में निगम चुनाव को लेकर तैयारियां जोरों शोरों से चल रही है. देवघर में होने वाले निगम चुनाव को लेकर तारीख कभी भी तय हो सकती है. सभी उम्मीदवार चुनाव की तैयारियों में जोर-शोर से जुट गई है. दूसरी तरफ नगर निगम चुनाव में ओबीसी को आरक्षण देने की मांग को लेकर बीजेपी ओबीसी मोर्चा के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने टॉवर चौक पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया (Protest in Deoghar). साथ ही मुख्यमंत्री का पुतला जलाया.

इसे भी पढ़ें: ओबीसी आरक्षण के बगैर होंगे नगर निकाय चुनाव, कैबिनेट की मुहर

बीजेपी ओबीसी मोर्चा ने दी उग्र आंदोलन की चेतावनी: इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने झारखंड सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की. इस मौके पर बीजेपी ओबीसी मोर्चा के जिला अध्यक्ष विनय कुमार चंद्रवंशी ने कहा की 2018 में बीजेपी के तरफ से नगर निगम चुनाव में ओबीसी को आरक्षण को लेकर प्रस्ताव पारित किया गया था. जिसे हेमंत की सरकार ने रद्द कर दिया. अगर झारखंड सरकार नगर निगम चुनाव में ओबीसी को आरक्षण नहीं देगी तो बीजेपी ओबीसी मोर्चा झारखंड सरकार के खिलाफ उग्र आंदोलन करेगा.

हेमंत कैबिनेट ने लिया है फैसला: दरअसल, बीते मंगलवार झारखंड मंत्रालय में कैबिनेट की मीटिंग (Jharkhand cabinet meeting)हुई. जिसमें 19 अहम प्रस्तावों पर मुहर लगी है. कैबिनेट ने राज्य के कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की है. वहीं बिना ओबीसी आरक्षण के ही 2023 में नगर निकाय चुनाव कराने पर मुहर लगी है (Municipal election without OBC reservation). मीटिंग में तय हुआ कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश अनुरूप राज्य में बगैर ओबीसी आरक्षण के 2023 में नगर निकाय चुनाव होंगे. बीजेपी मोर्चा कैबिनेट के इसी फैसले का पुरजोर विरोध कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.