ETV Bharat / state

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यात्राः देवघर पहुंची एसपीजी, प्रशासन संग खींचा सुरक्षा का खाका, बताया अपना प्लान

author img

By

Published : Jul 9, 2022, 7:41 PM IST

Updated : Jul 10, 2022, 4:01 PM IST

12 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देवघर आएंगे. मोदी यहां देवघर में बने एयरपोर्ट का उद्धघाटन करेंगे. इससे पहले सुरक्षा को लेकर शनिवार को एसपीजी टीम देवघर पहुंची और जिला प्रशासन के साथ बैठक कर सुरक्षा का खाका खींचा.

PM Modi Deoghar visit
पीएम मोदी देवघर विजिट

देवघरः 12 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देवघर आएंगे. मोदी यहां देवघर में बने एयरपोर्ट का उद्धघाटन करेंगे. इसको लेकर सुरक्षा एजेंसियां और प्रशासन अलर्ट हो गया है. इस कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा के मद्देनजर एसपीजी की टीम देवघर पहुंची और जिला प्रशासन के साथ गोपनीय बैठक कर सुरक्षा का खाका खींचा. साथ ही प्रशासन को सुरक्षा प्लान बताया.

ये भी पढ़ें-देवघर में PM मोदी ने कहा- आतंकवाद, उग्रवाद और नक्सलवाद का पोषक है महामिलावटी गठबंधन

बता दें कि देवघर में 12 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दौरा होने जा रहा है. इस दौरे में मोदी 3 घंटे से अधिक समय देवघर में बिताएंगे. इस दौरान पीएम देवघर एयरपोर्ट, एम्स भवन का उद्धघाटन करेंगे. इसके अलावा दर्जनों अन्य योजनाओं का शिलान्यास ओर उद्धघाटन का कार्यक्रम है. इसके बाद प्रधानमंत्री बाबाधाम मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे.

पीएम मोदी देवघर विजिट

देवघर कॉलेज परिसर में पीएम आम सभा को भी संबोधित करेंगे. इसके लेकर शनिवार को एसपीजी देवघर पहुंच गई. आज से ही एसपीजी ने प्रधानमंत्री के कार्यक्रम तक की सुरक्षा की जिम्मेदारी संभाल ली. एसपीजी के आईजी के नेतृत्व में पहुंची टीम ने एयरपोर्ट का निरीक्षण किया, फिर बाबा मंदिर और देवघर कॉलेज का निरीक्षण किया. निरीक्षण के बाद एयरपोर्ट परिसर में जिले के वरीय अधिकारी, तीर्थ पुरोहित, आम सभा के आयोजनकर्ता, चिकित्सक के साथ एक-एक कर जानकारी ली.

हालांकि बैठक गोपनीय रहने के कारण किसी प्रकार की कोई जानकारी नहीं दी जा रही है. 12 जुलाई को प्रधानमंत्री देवघर एयरपोर्ट उतरेंगे और वहीं से सबसे पहले एयरपोर्ट का उद्धघाटन करेंगे, उसके बाद करोड़ों की योजनाओं का ऑनलाइन उद्घाटन-शिलान्यास करेंगे.

Last Updated : Jul 10, 2022, 4:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.