ETV Bharat / state

पूर्वा एक्सप्रेस से भारी मात्रा में शराब जब्त की, तीन तस्कर भी गिरफ्तार

author img

By

Published : Jan 18, 2023, 12:28 PM IST

Madhupur RPF seized huge consignment of liquor
Liquor Smuggler In Railway Police Custody

मधुपुर रेल पुलिस ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए ट्रेन से भारी मात्रा में शराब की खेप जब्त की है. इस दौरान रेल पुलिस ने तीन शराब तस्करों को भी गिरफ्तार कर लिया है. शराब के तस्करों से गहन पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया है. किस ट्रेन से शराब जब्त की गई और कहां ले जायी जा रही थी शराब की खेप जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर.

देवघर: हावड़ा-दिल्ली मुख्य रेलमार्ग के मधुपुर रेलवे स्टेशन पर बुधवार को ट्रेन में चेकिंग के दौरान आरपीएफ की टीम ने भारी मात्रा में शराब जब्त की है.रेलवे पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हावड़ा-दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस के स्लीपर बोगी में आरपीएफ मधुपुर ने गुप्त सूचना पर छापेमारी कर बड़ी मात्रा में विदेशी शराब जब्त की है. इस दौरान आरपीएफ ने तीन शराब तस्करों को भी गिरफ्तार कर लिया है. जिसमें बेगूसराय निवासी राजेश कुमार, बाढ़ निवासी आकाश कुमार फतेहपुर वैशाली निवासी गौरव कुमार को गिरफ्तार किया गया है. तीनों तस्कर बिहार राज्य के निवासी हैं. जब्त शराब में 102 बोतल अंग्रेजी शराब और शराब की 49 पाउच शामिल हैं. तस्करों ने शराब की बोतलें पांच बैग और थैले में छिपा कर रखी थी.

ये भी पढे़ं-देवघर में तस्कर गिरफ्तार, 40 बोतल अवैध शराब जब्त

ट्रेनों के माध्यम से हो रही है शराब की तस्करीः गौरतलब हो कि इन दिनों भारी मात्रा में बंगाल और झारखंड से ट्रेनों के माध्यम से शराब की तस्करी की जा रही है. तस्करी में ज्यादातर बिहार के तस्कर ही शामिल रहते हैं. बता दें कि मामले को लेकर मधुपुर रेलवे पुलिस लगातार ट्रेनों में चेकिंग अभियान चला रही है. इसी क्रम में बुधवार को पूर्वा एक्सप्रेस में भारी मात्रा में शराब की बोतलें और पाउच जब्त की गई है. इन दिनों शराब तस्करी के लिए ट्रेनों का इस्तेमाल किया जा रहा है.

मधुपुर रेल पुलिस लगातार चला रही है जांच अभियानः बिहार में शराब पर पाबंदी को देखते हुए शराब तस्कर बंगाल और झारखंड से शराब खरीद कर बिहार ले जाते हैं और वहां ऊंची कीमतों में बेचते हैं. इस संबंध में आरपीएफ के अधिकारी ने बताया कि इन दिनों ट्रेनों के माध्यम से शराब की तस्करी बढ़ गई है और लगातार बंगाल से बिहार शराब की तस्करी की जा रही है. जिसको लेकर लगातार ट्रेनों में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. गिरफ्तार शराब तस्करों की मेडिकल जांच कर जेल भेज दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.