देवघर: भारतीय क्रिकेटर सौरभ तिवारी ने मंगलवार को देवघर पहुंचकर बाबा बैद्यनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की. तीर्थ पुरोहित ने विधि-विधान के साथ सौरभ को जलार्पण कराया. वहीं क्रिकेटर सौरभ तिवारी के देवघर पहुंचने की खबर मिलते ही खेल प्रेमियों का हुजूम बाबा मंदिर परिसर में उमड़ पड़ा. इस दौरान क्रिकेटर सौरभ के साथ सेल्फी लेने की होड़ मच गई. बताते चलें कि इसके पहले भी सौरभ तिवारी परिवार के साथ देवघर के बाबा बैद्यनाथ मंदिर आ चुके हैं. टीम इंडिया में चयन होने के बाद पहली पर सौरभ तिवारी बाबा मंदिर में माथा टेकने के लिए पहुंचे थे. देवघर में दूसरी बार क्रिकेटर सौरभ तिवारी पहुंचे थे.
विश्व कप विजेता बनेगा भारतः इस मौके पर क्रिकेटर सौरभ तिवारी ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि बाबा सबके रखवाले हैं. विश्व का कल्याण करने वाले भोलेनाथ हैं. बाबा चाहेंगे तो फिर से टीम इंडिया में वापसी कराएंगे. साथ ही उन्होंने विश्व कप को लेकर कहा कि भारत में होने वाले विश्व कप में भारत ही विजेता बनेगा. उन्होंने कहा कि वर्तमान में जिस लय में भारतीय टीम क्रिकेट खेल रही है, वह किसी भी देश को हराने में सक्षम है.
मंदिर परिसर में सुरक्षा के थे कड़े प्रबंधः भारतीय क्रिकेटर सौरभ तिवारी के मंदिर आगमन को लेकर पूर्व में ही देवघर प्रशासन की ओर से सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई थी. संस्कार मंडप से लेकर हवन भवन तक सुरक्षा बल तैनात किए गए थे. उन्हें मंदिर के वीआईपी द्वार से प्रवेश कराया गया और तीर्थ पुरोहित रमेश परिहस्त ने बाबा बैद्यनाथ पर जलार्पण कराया.