Protest In Deoghar:देवघर सदर अस्पताल परिसर में स्वास्थ्य विभाग के अनुबंध कर्मियों ने किया प्रदर्शन, सरकार से सेवा नियमित करने की मांग

Protest In Deoghar:देवघर सदर अस्पताल परिसर में स्वास्थ्य विभाग के अनुबंध कर्मियों ने किया प्रदर्शन, सरकार से सेवा नियमित करने की मांग
सेवा नियमितीकरण की मांग को लेकर स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों ने देवघर सदर अस्पताल परिसर में धरना-प्रदर्शन किया. इस दौरान आंदोलनरत कर्मचारियों ने कहा कि 20 वर्षों से अधिक समय से विभाग में सेवा दे रहे हैं, लेकिन अब तक हमें नियमित नहीं किया गया है. अब तक सिर्फ हमें आश्वासन की घुट्टी ही पिलाई गई है.
देवघर: पिछले 23 वर्षों से स्वास्थ्य विभाग में काम कर रहे अनुबंध कर्मियों की सेवा का अभी तक नियमितीकरण नहीं किया गया है. जिसके विरोध में अनुबंध स्वास्थ्य कर्मियों ने मंगलवार को सदर अस्पताल परिसर में धरना-प्रदर्शन किया. इस दौरान कर्मियों ने सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया और जमकर मांगों को लेकर नारेबाजी की. बता दें कि इसके पूर्व में भी एनएचएम एएनएम ने काला बिल्ला लगाकर अपना विरोध दर्ज कराया था.
ये भी पढे़ं-13 हजार स्वास्थ्य कर्मचारियों ने काम किया बंद, 24 जनवरी से करेंगे अनशन
अनुबंध कर्मचारी संघ के आंदोलन का किया समर्थनः इस संबंध में धरना पर बैठे अरुण कापरी ने कहा कि सरकार के विरुद्ध अनुबंध कर्मचारियों के चल रहे आंदोलन के समर्थन में देवघर स्वास्थ्य विभाग के भी अनुबंध कर्मचारी हैं. उन्होंने कहा कि आगे भी कंधे से कंधा मिलाकर हम संघ का साथ देने का वादा करते हैं. रांची में अनुबंध कर्मचारियों के आह्वान पर मुख्यमंत्री आवास घेराव कार्यक्रम में हजारों की संख्या में पूरे राज्य के कर्मचारियों ने हिस्सा लिया है. जिसको लेकर देवघर सदर अस्पताल में भी अनुबंध स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा धरना प्रदर्शन दिया जा रहा है. बता दें कि देवघर जिले से चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के राज्य उपाध्यक्ष अरूण कापरी, जिलाध्यक्ष मनोज कुमार मिश्र और एएनएम अनुबंध कर्मचारी संघ की जिलाध्यक्ष अलका कुमारी और सचिव संगीता राजहंस के नेतृत्व में सैकड़ों कर्मचारियों ने समर्थन किया है.
सरकार की नीतियों के विरोध में की नारेबाजीः इस दौरान धरना-प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे मनोज कुमार मिश्रा ने बताया कि सरकार 23 वर्षों से हमलोगों से काम ले रही है, लेकिन हमें अब तक नियमित नहीं किया गया है. अब तक सिर्फ हमें आश्वासन ही मिला है कि जल्द ही स्वास्थ्य कर्मियों को नियमित कर दिया जाएगा, लेकिन अभी तक स्वास्थ्य कर्मियों की सुध किसी ने नहीं ली है. इसको लेकर सभी स्वास्थ्य कर्मी धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. पहले सभी कर्मचारी सदर अस्पताल परिसर में प्रदर्शन कर रहे थे. इसके बाद वापस आकर गेट के समक्ष धरना-प्रदर्शन पर बैठ गए. इस दौरान अनुबंध स्वास्थ्य कर्मियों ने सरकार की नीतियों के विरोध में नारेबाजी भी की. वहीं धरना पर बैठे कर्मियों ने कहा कि नियमित होने तक सभी लोग आंदोलनरत रहेंगे.
