ETV Bharat / state

देवघरः SP को धमकी देने वाला गिरफ्तार, चार साइबर अपराधी भी धराए

author img

By

Published : Feb 20, 2021, 6:31 PM IST

four cyber criminal arrested in deoghar
पुलिस अधीक्षक को धमकी देने वाला साइबर गिरफ्तार

देवघर में पुलिस ने एसपी को धमकी देने वाले अपराधी सहित चार साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. अपराधियों के पास से 4 मोबाइल और 6 सिम बरामद की हैं.

देवघरः जिला पुलिस को एक बार फिर बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. दरअसल पुलिस ने एसपी को धमकी देने वाले साइबर अपराधी सहित चार साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. अपराधियों के पास चार मोबाइल और 6 सिम बरामद किया गया है.

देखें पूरी खबर

इसे भी पढ़ें- साइबर अपराध मामले में संशोधित याचिका दायर, चार मार्च को होगी अगली सुनवाई

पुलिस कप्तान अश्विनी कुमार सिन्हा को मिली गुप्त सूचना के आधार पर सारठ थाना इलाके के चरकमारा और पत्थरडा ओपी थाना इलाके के दुधवाजोरी से कुल चार साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है, जो सभी फर्जी मोबाइल से फर्जी बैंक अधिकारी और कस्टमर केयर अधिकारी बनकर ठगी का काम करते थे.

अपराधियों के पास से 4 मोबाइल और 6 सिमकार्ड बरामद किया गया है. गिरफ्तार चार साइबर अपराधी में से एक टिकैत महरा ने देवघर पुलिस कप्तान को फोन कर धमकी भी दी थी. फिलहाल पुलिस गिरफ्तार साइबर अपराधियों से मिले इनपुट के आधार पर छापेमारी में जुटी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.