ETV Bharat / state

Deoghar News: गुरु पूर्णिमा के अवसर पर बाबाधाम में दर्शन को उमड़े श्रद्धालु, भारी बारिश के बाद भी लगी लंबी कतार

author img

By

Published : Jul 3, 2023, 11:31 AM IST

श्रावण की आहट पूर्णिमा से ही सुनाई देने लगाती है. इस बार भी श्रद्धालु लंबी लाइन में लगकर बाबा की एक झलक पाने को आतुर दिखे.

Crowd gathered in Devghar Baba Dham on full moon day
देवघर बाबा धाम में पूर्णिमा के दिन उमड़ी भीड़

देवघर: गुरु पूर्णिमा को लेकर बाबा बैद्यनाथ मंदिर में भारी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी है. गौरतलब है कि गुरु पूर्णिमा के ही दिन देवघर में विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला का भी उद्घाटन किया जाता है. जिसके बाद विधिवत रूप से देवघर में श्रावणी मेले की शुरुआत हो जाती है. बाबा मंदिर में श्रद्धालुओं के लिए विशेष व्यवस्था की जाती है.

ये भी पढ़ें: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाई प्रह्लाद मोदी पहुंचे देवघर बाबा मंदिर, पीएम के लिए लंबे शासन के लिए की प्रार्थना

आज के ही दिन देवघर के दुम्मा बॉर्डर पर गुरु पूर्णिमा के अवसर पर श्रवाणी मेला का उद्घाटन झारखंड सरकार के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने किया. वहीं देवघर के बाबा बैद्यनाथ मंदिर में पूजा करने को लेकर भारी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी है. बारिश के बावजूद भारी संख्या में श्रद्धालु बाबाधाम पहुंचकर जल अर्पण कर रहे हैं.

देवघर में भारी बारिश हो रही थी, इसके बावजूद श्रद्धालुओं की लंबी कतार देखने को मिल रही है. बाबा मंदिर प्रांगण अहले सुबह सरकारी पूजा के बाद से आम श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया. जिसके बाद लगातार श्रद्धालु बाबा मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना कर रहे हैं. हालांकि श्रावणी मेले के उद्घाटन को लेकर वीआईपी पूजा बंद कर दी गई है. वहीं भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन ने सुरक्षा के दृष्टिकोण से सुरक्षाबलों को तैनात कर दिया है. जिससे आम श्रद्धालुओं को दर्शन करने में सुविधा हो सके.

भीड़ को देखते हुए देवघर पुलिस अधीक्षक सुभाष चंद्र जाट खुद मोर्चा संभाले हुए थे और बाबा मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं पर निगरानी बनाए हुए थे. गुरु पूर्णिमा के अवसर पर उमड़ रहे श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने सभी बाहरी वाहन को बाघमारा बस टर्मिनल में ही रोक दिया है. मंदिर परिसर के किनारे लगी दुकानों को भी हटा दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.