ETV Bharat / state

Maghi Purnima in Deoghar: माघी पूर्णिमा के अवसर पर बाबाधाम में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, जानिए क्या है स्नान और पूजा का महत्व

author img

By

Published : Feb 5, 2023, 5:45 PM IST

Updated : Feb 5, 2023, 6:09 PM IST

शिव के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक देवघर के बाबा बैद्यनाथ मंदिर में माघ पूर्णिमा पर पूजा-अर्चना के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. इस दौरान श्रद्धालुओं ने विधि-विधान से भोलेनाथ की पूजा-अर्चना की. वहीं माघी पूर्णिमा के अवसर पर भक्तों ने पवित्र शिवगंगा में आस्था की डुबकी लगाई. जानिए क्या है माघी पूर्णिमा का महत्व.

http://10.10.50.75//jharkhand/05-February-2023/_05022023155720_0502f_1675592840_619.jpg
Devotees Throng Baidyanath Temple Deoghar

श्रीनाथ बाबा, तीर्थ पुरोहित, देवघर मंदिर

देवघर: बाबा बैद्यनाथ मंदिर में माघी पूर्णिमा के अवसर पर रविवार को भोलेनाथ की पूजा-अर्चना के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. अहले सुबह से ही देवघर के शिवगंगा घाटों पर आस्था की डुबकी लगाने के लिए श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला शुरू हो गया था. श्रद्धालुओं ने स्नान कर कतारबद्ध तरीके से भोलेनाथ का जलाभिषेक किया. साथ ही विधि-विधान से महादेव की पूजा-अर्चना की. इस दौरान पूरा मंदिर परिसर श्रद्धालुओं से खचाखच भरा था. कतार में खड़े श्रद्धालु हर-हर महादेव के जयकारे लगा रहे थे. साथ ही माघी पूर्णिमा के दिन मंदिर प्रांगण में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने मुंडन और उपनयन संस्कार कराया. साथ अन्य कई धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन किया गया.

ये भी पढे़ं-बाबा बैद्यनाथ का हुआ तिलक, मिथिलांचल से पहुंचे श्रद्धालुओं ने शुरू की होली

माघी पूर्णिमा पर क्या है स्नान का महत्वः जानकर बताते हैं मान्यता है कि माघी पूर्णिमा पर देवता भी रूप बदलकर गंगा स्नान के लिए प्रयाग पहुंचते हैं. इसलिए इस तिथि का विशेष महत्व धर्म ग्रंथों में बताया गया है. पुराणों में इस संबंध में बताया गया है कि माघी पूर्णिमा के दिन भगवान विष्णु गंगाजल में निवास करते हैं. माना जाता है कि इस दिन चंद्रमा अपनी सोलह कलाओं से शोभायमान होकर अमृत की वर्षा करता है. इसके अंश वृक्षों, नदियों, जलाशयों और वनस्पतियों में होते हैं. इसलिए इनमें सारे रोगों से मुक्ति दिलाने वाले गुण उत्पन्न हो जाते हैं. वैदिक ज्योतिष के अनुसार माघ पूर्णिमा में स्नान दान करने से सूर्य और चंद्रमा युक्त दोषों से मुक्ति मिलती है. वहीं बैद्यनाथ धाम के तीर्थ पुरोहित बताते हैं कि माघ पूर्णिमा के दिन कंबल, लकड़ी इत्यादि श्रद्धालु बाबा धाम में दान कर अक्षय पुण्य के भागी बनते हैं.

माघी पूर्णिमा के दिन भोलेनाथ पर जल अर्पित करने से मिलता है विशेष फलः हिंदू धर्म में माघी पूर्णिमा का विशेष महत्व है. मान्यता है कि जो श्रद्धालु इस पावन दिवस पर गंगा स्नान कर भोलेनाथ पर जलार्पण करते हैं उन्हें विशेष फल की प्राप्ति होती है. वहीं माघी पूर्णिमा पर गंगा स्नान का भी काफी महत्व है. इस संबंध में बैद्यनाथ मंदिर के तीर्थ पुरोहित बताते हैं कि माघी पूर्णिमा के दिन किया गया धार्मिक अनुष्ठान कभी जाया नहीं होता है. माघी पूर्णिमा के दिन जो श्रद्धालु बाबा बैद्यनाथ मंदिर में गंगाजल से बाबा भोलेनाथ का जलाभिषेक करते हैं उन्हें मनचाहे फल की प्राप्ति होती है.

Last Updated :Feb 5, 2023, 6:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.