ETV Bharat / state

देवघरः 30 लाख कांवरियों ने किया जलार्पण, मंदिर को हुई 3.5 करोड़ से अधिक की आय

author img

By

Published : Aug 7, 2019, 10:29 PM IST

देवघर में श्रावणी मेले में रोजाना लाखों कांवरियां बाबा पर जल चढ़ाने आते हैं. ऐसे में इस दौरान विधि-व्यवस्था संभालना जिला प्रशासन के लिए कम चुनौती भरा नहीं होता. अब जबकि सावन का तीसरा सप्ताह सुगमता से बीत चुका है, इसे लेकर प्रशासन उत्साहित है.

सावन में कांवरियां

देवघर: श्रावणी मेले का तीसरा हफ्ता भी जिला प्रशासन के लिए काफी सुकून भरा रहा. देवघर के जिला अधिकारी राहुल कुमार सिन्हा के मुताबिक तीसरे हफ्ते तक लगभग 30 लाख शिवभक्तों ने भोलेनाथ पर जलार्पण किया है. जिसमें लगभग 20 लाख पुरुष, लगभग 8 लाख महिलाएं और 1 लाख बच्चे शामिल हैं. जिसमें आंतरिक अर्घा के माध्यम से लगभग 22 लाख लोगों ने और 7 लाख लोगों ने बाह्य अर्घा से जलार्पण किया.

सुनें उपायुक्त ने क्या कहा

मंदिर में अब तक हुई आय
श्रावणी मेले के दौरान भक्तों ने बाबा मंदिर में दिल खोलकर दान भी दिया है. बाबा मंदिर में अब तक 3 करोड़ 62 लाख 17 हजार पांच सौ नकद की आय हुई है. यह आय बाबा मंदिर के सोने-चांदी के सिक्के और शीघ्रदर्शनम के जरिये हुई है.


टेंट सिटी और पुलिस पदाधिकारी
टेंट सिटी में अब तक 3 लाख 15 हजार भक्तों ने लाभ लिया है तो वहीं सुरक्षा के मद्देनजर 10 हजार पुलिस पदाधिकारियो की नियुक्ति की गई है. बहरहाल तीसरी सोमवारी के सुगमतापूर्वक बीत जाने के बाद जिला प्रशासन अब चौथे और अंतिम सप्ताह की तैयारियों में जुट गई है.

Intro:देवघर देवघर श्रवणी मेले का तीसरा हफ़्ता भी सफलता पूर्वक हुआ पूरा, अबतक तीस लाख कांवरियो ने जलार्पण कर प्रशासन को कहा शुक्रिया।




Body:एंकर एंकर देवघर में आयोजित एक महीने तक चलने वाली श्रवणी मेले का तीसरा हफ्ता भी जिला प्रशासन और सुरक्षाकर्मियो के लिए काफी सुकून देने वाला साबित रहा है। देवघर के जिला अधिकारी राहुल कुमार सिन्हा के मुताबिक तीसरे हफ्ते में अबतक कुल 29 लाख 76 हजार 119 शिवभक्तों ने भोलेनाथ पर जलार्पण किया है जिसमे 20 लाख 53 हजार 522 पुरुष और 8 लाख 03 हजार 552 महिला समेत एक लाख 19 हजार 045 बच्चे भी शामिल थे जिसमें आंतरिक अर्घा के माध्यम से 21 लाख 85 हजार 548 ओर बाह्य अर्घा से 7 लाख 90 हजार 571 भक्तो ने जलार्पण किया है इस दौरान भक्तो ने बाबा मंदिर में दिल खोलकर दान भी दिया है अबतक बाबा मंदिर से 3 करोड़ 62 लाख 17 हजार पांच सौ नगद की आय हुई है। जिसमे बाबा मंदिर के सोने चांदी के सिक्के ओर सिघरदर्शनंम के जरिये आमदनी हुई है। साथ ही टेंट सिटी में अबतक 3 लाख 15 हजार की संख्या में भक्त लाभ ले चुके है। साथ ही 10 हजार की संख्या में सुरक्षा को लेकर पुलिस पदाधिकारियो की नियुक्ति की गई है।


Conclusion:बहरहाल, तीसरी सोमवारी के सुगमतापूर्वक बीत जाने से उत्साहित जिला प्रशासन अब चौथा और अंतिम सोमवारी की तैयारियों में जुट गई है। वहीं, श्रवणी मेले को स्वछ ओर निर्मल रखने के लिए नगर निगम द्वारा साफ सफाई को लेकर कुम्भ की तर्ज पर व्यवस्था की गई है। वही बिजली पानी सोचालय इन्द्रवर्षा कावरिया पथ में मखमली स्वास्थ्य बालू जैसे तमाम व्यवस्था से कांवरियो को काफी राहत दे रही है। जहां भक्त सुगमता पूर्वक जलार्पण कर रहे है।

बाइट राहुल कुमार सिन्हा,उपायुक्त देवघर।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.