ETV Bharat / state

झारखंड में 25 साइबर अपराधी गिरफ्तार, सिर्फ देवघर से 16 पकड़े गए; फोन पर ओटीपी लेकर लोगों को लगाते थे चूना

author img

By

Published : Jun 11, 2021, 5:26 PM IST

Updated : Jun 11, 2021, 6:50 PM IST

Deoghar police arrested cyber criminals
देवघर में 16 साइबर अपराधी गिरफ्तार

17:19 June 11

अश्विनी कुमार सिन्हा, एसपी

देवघर/जामताड़ा: झारखंड पुलिस ने शुक्रवार को 25 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. देवघर में 16 और जामताड़ा में 9 साइबर अपराधी पकड़े गए हैं. देवघर में पकड़े गए साइबर अपराधियों के पास से 26 मोबाइल, 35 सिम कार्ड, 3 एटीएम और 11 पासबुक बरामद किए गए हैं. एसपी अश्विनी कुमार सिन्हा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह जानकारी दी.

यह भी पढ़ें: जामताड़ा में 9 साइबर अपराधी गिरफ्तार, कई मोबाइल, सिमकार्ड और एक बाइक बरामद

फर्जी अधिकारी बनकर करते थे ठगी

एसपी ने बताया कि मारगोमुंडा थाना क्षेत्र के खिजुरियाटांड़, मधुपुर थाना इलाके का न्यू कॉलोनी, पथरडा ओपी थाना इलाके का घघरजोर, सारठ थाना इलाके का कुरुमटांड और चकनवाडीह, पलोजोरी थाना इलाके का डुमरिया और सारवां थाना इलाके का दासडीह से कुल 16 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. अपराधी फर्जी बैंक अधिकारी और फर्जी कस्टमर केयर अधिकारी बनकर लोगों को फोन करते थे और केवाईसी के नाम पर डिजिटल तकनीक से ओटीपी लेकर पैसे ठगते थे.

गिरफ्तार 16 साइबर अपराधियों में रंजीत मंडल, कपिल दास और एक अन्य का आपराधिक रिकॉर्ड रहा है. दो अपराधी पहले भी साइबर ठगी के मामले में जेल जा चुका है. पुलिस गिरफ्तार अपराधियों से मिली इनपुट के आधार पर छापेमारी में जुट गई है.

Last Updated : Jun 11, 2021, 6:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.