ETV Bharat / state

Makar Sankranti 2023: मकर संक्रांति पर बैद्यनाथ धाम में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, तिल गुड़ से बाबा का अभिषेक

author img

By

Published : Jan 15, 2023, 4:51 PM IST

Updated : Jan 15, 2023, 4:56 PM IST

Vaidyanath Dham Deoghar on Makar Sankranti 2023
बाबा वैद्यनाथ धाम

देवघर के बाबा बैद्यनाथ धाम में मकर संक्रांति पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी. पट खुलते ही तिल-गुड़ से बाबा का अभिषेक किया गया. अब पूरे अगली संक्रांति तक बाबा को खिचड़ी का भोग भी लगाया जाएगा.

देखें वीडियो

देवघर: मकर संक्रांति के अवसर पर देवघर बाबा मंदिर में विशेष पूजा की गई. बाबा बैद्यनाथ का पट खुलने के बाद सरदारी पूजा के दौरान पुजारी ने सबसे पहले बाबा के ऊपर तिल अर्पित किया. इसके साथ ही पूरे माघ महीने तक संक्रांति से अगली संक्रांति तिथि तक बाबा मंदिर में खिचड़ी का भोग लगाया जाएगा. परंपरा के अनुसार यह भोग मंदिर के श्रृंगारी परिवार की ओर से बनाया जाता है.

ये भी पढ़ें: Makar Sankranti 2023: जानें मकर संक्रांति का क्या है वैज्ञानिक महत्व, इस दिन कौन सा काम न करें

बाबा मंदिर कार्यालय स्थित दुर्गा मंडप में हर रोज खिचड़ी का भोग बनाने के बाद श्रृंगारी परिवार की तरफ से ही बाबा बैद्यनाथ और अन्य देवी देवताओं के नाम से भोग अर्पित किया जाएगा और फिर भक्तों के बीच इस प्रसाद को वितरित किया जाएगा. इतना ही नहीं मान्यता के मुताबिक बाबा मंदिर में मौसमी भोग लगाने की भी परंपरा चली आ रही है, जिसके तहत फागुन मास में मालपुआ और उड़द की बरी समेत अन्य मिष्ठान का भोग लगाया जाएगा.


मकर संक्रांति पर भक्तों की सुविधा के लिए देवघर स्थित बाबा बैद्यनाथ मंदिर से लेकर रूटलाइन तक देवघर जिला प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. इन तिथियों में बाबा मंदिर में भारी भीड़ जुटने की संभावना जतायी गयी है. इसे देखते हुए बाबा मंदिर से बीएड कॉलेज तक कतार संचालन की व्यवस्था की गयी. जलसार पार्क तक बैरिकेडिंग की गयी है. पूरे रूटलाइन में दंडाधिकारी व पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति शनिवार की अहले सुबह से ही कर दी गयी थी. रविवार को सुबह ही पचास हजार से ज्यादा लोग बाबा का दर्शन कर चुके हैं, वही मंदिर प्रबंधक ने बताया कि मकर संक्रांति के मौके पर करीब 2 लाख श्रद्धालु बाबा का दर्शन करेंगे.

Last Updated :Jan 15, 2023, 4:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.