ETV Bharat / state

देवघर: सावन की दूसरी सोमवारी पर बाबा मंदिर में उमड़ी भक्तों का हुजूम, अर्घा सिस्टम से हो रहा है जलार्पण

author img

By

Published : Jul 25, 2022, 12:38 PM IST

Updated : Jul 25, 2022, 2:26 PM IST

बाबा धाम देवघर में सावन की दूसरी सोमवारी पर भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी है. जहां श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. बाबा बैद्यनाथ पर जलार्पण के लिए अर्घा सिस्टम की व्यवस्था की गई है.

Baba Mandir Deoghar
Baba Mandir Deoghar

देवघर: सावन महीने की दूसरी सोमवारी में देवघर बाबा मंदिर में आस्था का जनसैलाब उमड़ पड़ा है. भक्त कतार नंदन पहाड़ सिंहवा और गोपालपुर गांव होते हुए कुमेठा पहुंचे हैं. श्रद्धालुओं की सुरक्षा के मद्देनजर ड्रोन से निगरानी रखी जारी है. इसके अलावा रेफ, एनडीआरएफ, एसएसबी, डॉग स्क्वाड जैसे सुरक्षा की तैनाती भी की गई है.

इसे भी पढ़ें: बोल बम के नारों से गुंजायमान दुमका बासुकीनाथ धाम, बाबा के दर्शन के लिए उमड़े भक्त

दूसरी सोमवारी को हुई थी ऐरावत हाथी की उत्पत्ति: विष्णु पुराण में वर्णित है कि कलयुग में शिव की पूजा अर्चना करने से मुक्ति मिलती है. सावन सोमवारी का विशेष धार्मिक महत्व (Significance of Sawan Somwari) है. श्रावण मास में ही समुद्र मंथन हुआ था और सोमवारी को ही एक विशेष फल की प्राप्ति हुई थी. मंथन के बाद दूसरी सोमवारी को ऐरावत हाथी की उत्पत्ति हुई थी. लिहाजा दूसरी सोमवारी के दिन पूजन करने से भाग्य में तेजी आती है. सोमवारी काफी कल्याणकारी माना जाता है और इस दिन गंगा जल और बेलपत्र से शिव को जलाभिषेक करने से मनोवांछित फल की प्रप्ति होती है.

देखें वीडियो

सुबह से दर्शन के लिए लगी है भीड़: सावन की दूसरी सोमवारी पर बाबा धाम देवघर में कांवड़ियों भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी है. भीड़ का आलम यह है कि अहले सुबह से ही कुमेठा तक दर्शन के लिए कांवड़ियों की लंबी-लंबी कतार लगनी शुरू हो गयी है और देर रात से ही लोग अपनी-अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं. बच्चे, बुजुर्ग, महिला कावड़ियों की बाबाधाम में भीड़ जुटी है. चारों तरफ बोल बम के नारे गूंज रहे हैं.

जलार्पण के लिए अर्घा सिस्टम: बाबा मंदिर में जलार्पण और दर्शन का सिलसिला जारी है. जलार्पण के लिए अंदर अर्घा लगाया गया है. वहीं निशक्त, लाचार और वृद्ध भक्तों के लिए जिला प्रशासन ने बाह्य अर्घा सिस्टम की व्यवस्था की है. भक्त पहले एक निःशुल्क कार्ड लेंगे और तय समय में नेहरू पार्क से होते हुए फुट ओवरब्रिज और फिर संस्कार मंडप होते हुए गर्भ गृह में अर्घा व्यवस्था के द्वारा पूजा कर सकेंगे. वहीं फिलहाल शीघ्र दर्शनम की व्यवस्था को बंद की गई और डाक बम को कोई सुविधा नहीं मिलेगी.

Last Updated : Jul 25, 2022, 2:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.