ETV Bharat / state

Crime News Deoghar: बैंक में पैसा जमा करने आए शख्स के पास से दो युवकों ने उड़ाया रुपए से भरा बैग, जांच में जुटी पुलिस

author img

By

Published : Jul 31, 2023, 8:38 PM IST

http://10.10.50.75//jharkhand/31-July-2023/127_31072023180053_3107f_1690806653_251.jpg
Two Youths Stole Money Bag In Deoghar Bank

अगर आप बैंक में रुपया जमा करने जा रहे हैं तो थोड़ी सतर्कता बरतें. क्योंकि आप बैंक में भी सुरक्षित नहीं हैं. ऐसी ही घटना देवघर के पंजाब नेशनल बैंक के एक शाखा में हुई है. जहां पैसा जमा करने आए शख्स के पास से अपराधियों ने रुपए से भरा बैग उड़ा लिया है.

देवघर: नगर थाना क्षेत्र स्थित पंजाब नेशनल बैंक में सोमवार को सेवानिवृत्त सैनिक का रुपए से भरा बैग लेकर अपराधी फरार हो गए हैं. बैग में 1.27 लाख रुपए रखे थे. अपराधियों ने बैंक में वारदात को अंजाम देकर पुलिस के समक्ष चुनौती पेश की है. बता दें कि घटना नगर थाना से महज 500 मीटर की दूरी पर पंजाब नेशनल बैंक में हुई है.

ये भी पढ़ें-Murder In Deoghar: देवघर में मुखिया के चाचा की हत्या, छानबीन में जुटी पुलिस

बैंक में थैला काटकर उड़ाया रुपए से भरा बैगः घटना के संबंध में पीड़ित रिटायायर सैनिक जनमनजय शर्मा ने नगर थाना में लिखित शिकायत की है. उन्होंने बताया कि एक लाख, 27 हजार रुपए पीएनबी के शाखा में जमा करने के लिए थैला के अंदर एक बैग में भरकर लाया था. बैंक परिसर के अंदर फॉर्म भर रहे थे. एक बार फॉर्म भरने में गलती हो गई थी. इसलिए दोबारा फॉर्म लेने गया था. इतने में पास में ही खड़े दो युवक थैला को काटकर रुपए से भरा बैग लेकर फरार हो गए. इस बात का उन्हें आभास तक नहीं हुआ. जब वह फॉर्म भरकर काउंटर पर रुपए जमा करने पहुंचे तो देखा कि एक तरफ झोला कटा हुआ है और उसमें रखा रुपए से भरा बैग गायब है. जिसके बाद उन्होंने बैंक के अधिकारियों को मामले की सूचना दी और उन्हें बैंक में लगे सीसीटीवी देखने को कहा.

पुलिस बैंक पहुंचकर छानबीन में जुटीः सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद पता चला कि जो दो युवक पास में खड़े थे उन्होंने ही रुपए से भरा थैला उड़ाया है. जिसके बाद रिटायर आर्मी जवान ने नगर थाना पहुंच कर मामले की लिखित शिकायत दर्ज कराई है. एफआईआर दर्ज करने के बाद नगर थाना की पुलिस मामले की छानबीन करने के लिए पंजाब नेशनल बैंक पहुंची और सीसीटीवी फुटेज खंगाला. वहीं घटना के बाद बैंक की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल उठने लगे हैं. पीड़ित सेवानिवृत्त सेना के जवान ने पुलिस से अपराधियों को पकड़ने की मांग की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.