ETV Bharat / state

Baba Ramdev In Deoghar: योग गुरु बाबा रामदेव पहुंचे देवघर, बाबा बैद्यनाथ मंदिर में की पूजा-अर्चना

author img

By

Published : Jan 29, 2023, 4:40 PM IST

Baba Ramdev Worshiped At Baidyanath Temple
DC Presenting Memento To Baba Ramdev

गिरिडीह से वापस लौटने के क्रम में योग गुरु बाबा रामदेव रविवार को देवघर पहुंचे. उन्होंने बाबा बैद्यनाथ मंदिर में विधि-विधान से पूजा-अर्चना की. इस दौरान मंदिर परिसर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. पूजा करने के बाद स्वामी रामदेव देवघर एयरपोर्ट से दिल्ली की फ्लाइट पकड़ कर निकल गए.

देवघर: योग गुरु बाबा रामदेव रविवार को देवघर के बाबा बैद्यनाथ मंदिर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने बाबा बैद्यनाथ की विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया. मंदिर के प्रशासनिक भवन में तीर्थ पुरोहितों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ उन्हें जल संकल्प कराया गया. इसके पश्चात योग गुरु बाबा रामदेव ने द्वादश ज्योतिर्लिंग का जलाभिषेक किया. पूजा के बाद मौके पर उपस्थित देवघर के उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने योग गुरु बाबा रामदेव को बुके देकर उनका स्वागत किया. साथ ही उपायुक्त ने पूजा के पश्चात योग गुरु बाबा रामदेव को भेंट स्वरूप स्मृति चिह्न और बाबा मंदिर का प्रसाद प्रदान किया.

ये भी पढे़ं-झारखंड उच्च न्यायालय के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश अपरेश कुमार सिंह पहुंचे देवघर, बाबा बैद्यनाथ मंदिर में की पूजा-अर्चना

पारसनाथ कार्यक्रम को लेकर पूछे गए सवाल को टाल गए स्वामी रामदेवः बता दें कि बाबा रामदेव गिरिडीह में जैन धर्म के पवित्र तीर्थ स्थल पारसनाथ पहाड़ पहुंचे थे. कार्यक्रम के बाद वापसी के क्रम में देवघर पहुंच कर बाबा बैद्यनाथ का दर्शन किया. पूजा-अर्चना करने बाद मौके पर पत्रकारों द्वारा उनसे पारसनाथ कार्यक्रम के बारे में पूछा गया, लेकिन योग गुरु ने बाबा रामदेव ने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा कि बाबा बैद्यनाथ की पूजा-अर्चना कर विश्व कल्याण के लिए कामना की.

मंदिर परिसर में सुरक्षा के किए गए थे पुख्ता इंतजामः वहीं योग गुरु बाबा रामदेव के आगमन को लेकर देवघर जिला प्रशासन द्वारा मंदिर प्रांगण में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. मंदिर परिसर में हर तरफ पुलिस फोर्स की तैनाती की गई थी. वहीं मंदिर में दर्शन-पूजन करने के बाद योग गुरु बाबा रामदेव देवघर एयरपोर्ट के लिए निकल गए. जहां से फ्लाइट पकड़कर दिल्ली के लिए रवाना हो गए. मौके पर देवघर उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री के अलावा मंदिर प्रभारी सह अनुमंडल पदाधिकारी दीपांकर चौधरी, अंचलाधिकारी देवीपुर सुनील कुमार, मुख्य प्रबंधक रमेश परिहस्त और संबंधित अधिकारी व पुलिस पदाधिकारी, मंदिर समन्वय समिति के सदस्य एवं अन्य उपस्थित थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.