ETV Bharat / state

Deoghar News: देवघर श्रावणी मेला में मिस्ट कूलिंग सिस्टम और इंद्र वर्षा की व्यवस्था, श्रद्धालुओं को गर्मी से मिलेगी राहत

author img

By

Published : Jul 12, 2023, 5:18 PM IST

देवघर श्रावणी मेला में प्रशासन की ओर से श्रद्धालुओं की हर एक सुविधा का ख्याल रखा गया है. इसके तहत देवघर में दो स्थानों पर चार मिस्ट कूलिंग सिस्टम लगाया गया है. साथ ही दुम्मा से लेकर खिजुरिया तक 11 स्थानों में इंद्र वर्षा की व्यवस्था है, ताकि कांवरियों को गर्मी से राहत प्रदान किया जा सके.

http://10.10.50.75//jharkhand/07-July-2023/mistcoolingsystem_07072023142233_0707f_1688719953_190.jpg
Deoghar Shravani Mela 2023

देवघर: राजकीय श्रावणी मेला चार जुलाई से शुरू हो गया है. इस बार का श्रावणी मेला कई मायनों में खास है. इस बार देवघर प्रशासन की ओर से श्रद्धालुओं के लिए विशेष व्यवस्था की गई है. बाबा बैद्यनाथ की नगरी देवघर आने वाले श्रद्धालुओं को गर्मी से राहत प्रदान करने के उद्देश्य से मिस्ट कूलिंग सिस्टम (Mist cooling system) की व्यवस्था की गई है, ताकि जलार्पण करने पहुंचे कतारबद्ध श्रद्धालुओं को उमस भरी गर्मी में ठंडक महसूस होती रहे.

ये भी पढ़ें-बाबा धाम में 152 सालों से चली आ रही बेलपत्र प्रदर्शनी की परंपरा, 17 जुलाई से होगी शुरुआत

दो स्थानों में चार मिस्ट कूलिंग सिस्टम लगाया गयाः मिस्ट कूलिंग सिस्टम का उपयोग जलार्पण के लिए कतारबद्ध श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए संस्कार मंडप के दोनों तलों पर किया गया है. साथ ही नेहरू पार्क होल्डिंग प्वाइंट के दोनों पंडालों में मिस्ट कूलिंग सिस्टम का उपयोग किया गया है, ताकि कतारबद्ध श्रद्धालुओं को गर्मी के कारण परेशानी नहीं हो.

दुम्मा से खिजुरिया तक 11 स्थानों में इंद्र वर्षा की व्यवस्थाः इसके अलावे कांवरिया पथ में दुम्मा से खिजुरिया तक श्रद्धालुओं को गर्मी से राहत प्रदान करने के उद्देश्य से कुल 11 स्थानों पर इंद्र वर्षा की व्यवस्था के अलावा आवश्यक अनुसार पानी के फुहारों की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है. गर्मी को देखते हुए पूर्व में देवघर उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने कूलिंग सिस्टम लगाने का निर्देश संबंधित पदाधिकारी को दिया था. तत्पश्चात गर्मी से राहत दिलाने के लिए नेहरू पार्क में मिस्ट कूलिंग सिस्टम लगाया गया.

अगले हफ्ते कांवरियों की भीड़ बढ़ने का अनुमानः वहीं बुधवार को सोमवार की अपेक्षा देवघर में कांवरियों की संख्या में कमी देखी गई. जिला प्रशासन द्वारा जारी आंकड़ों की माने तो कतार मंदिर गेट से ओवरब्रिज तक ही सीमित रह गया. अगले हफ्ते फिर श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ने का अनुमान है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.