ETV Bharat / state

देवघर में 13 साइबर अपराधी गिरफ्तार, एक बाइक समेत कई सामान बरामद

author img

By

Published : Jun 15, 2021, 6:56 PM IST

Updated : Jun 16, 2021, 7:26 AM IST

13 cyber criminals arrested in deoghar
साइबर अपराधी गिरफ्तार

20:21 June 15

देवघर: जिला पुलिस साइबर अपराधियों के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है. मंगलवार को पुलिस ने साइबर के खिलाफ अभियान में बड़ी सफलता हासिल की है. पुलिस ने जिले के मारगोमुंडा, पाथरोल और पालोजोरी थाना इलाके से 13 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से 23 मोबाइल, 29 सिमकार्ड, 6 एटीम, 8 पासबुक और एक बाइक बरामद किया गया है.

जानकारी देते एसपी

एसपी अश्विनी कुमार सिन्हा को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने जिले के मारगोमुंडा, पाथरोल और पालोजोरी थाना इलाके में छापेमारी कर 13 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधी देश के कोने-कोने में बैठे भोले-भाले लोगों के अकाउंट से पैसे उड़ाता था. सभी साइबर अपराधी फर्जी बैंक अधिकारी और कस्टमर केयर अधिकारी बनकर फर्जी मोबाइल फोन से लोगों को फोन करता था और केवायसी के नाम पर ओटीपी प्राप्त कर पैसे की ठगी करता था.

18:49 June 15

10 बाइक चोर गिरफ्तार

संजय महतो की गिरफ्तारी में मध्यप्रदेश पुलिस भी रही साथ
एसपी ने बताया की गिरफ्तार एक साइबर अपराधी संजय महतो बालाघाट मध्यप्रदेश कांड संख्या 400/21 के आईटी एक्ट में साइबर के मामलों में आरोपी है, संजय महतो अपने सहयोगियों के साथ मिलकर ठगी के पैसों से फ्लिपकार्ट, अमेजॉन और कई ई-कॉमर्स सर्विस पर शॉपिंग कर मोबाइल और अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस फर्जी पते पर खरीदकर मंगवाता था और बाजारों में बेचता था. उन्होंने बताया कि ठगी में संलिप्त साइबर अपराधी कमीशन पर काम करता था और कमीशन का लेन देन भी अभियुक्त संजय महतो के बैंक खाता के माध्यम से किया जाता था, इस मामले में मध्यप्रदेश (बालाघाट) की पुलिस ने कांड के अनुसंधान के लिए सहयोग मांगा था.

इसे भी पढे़ं: झारखंड में 25 साइबर अपराधी गिरफ्तार, सिर्फ देवघर से 16 पकड़े गए; फोन पर ओटीपी लेकर लोगों को लगाते थे चूना

10 मोटरसाइकिल चोर गिरफ्तार

जिले के कई इलाकों में लगातार मोटरसाइकिल चोरी की घटना हो रही थी. मोटरसाइकिल चोरों ने पुलिस के नाक में दम कर दिया था. इन चोरों पर नकेल कसने के लिए पुलिस कप्तान अश्विनी कुमार सिन्हा ने एक टीम का गठन किया है. मंगलवार को टीम ने एक बड़े मोटरसाइकिल चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने छापेमारी कर कुल 10 बाइक चोर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के पास से 11 चोरी के मोटरसाइकिल और 5 मोबाइल बरामद किए गए हैं. पुलिस ने बीते एक सप्ताह में दो मोटरसाइकिल चोर गिरोह का उद्भेदन किया है, पहले भी 4 चोरों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि चोरी का 4 मोटरसाइकिल बरामद किया गया था.

इसे भी पढ़ें: देवघर में 8 साइबर अपराधी गिरफ्तार, 19 मोबाइल फोन, 32 सिम कार्ड बरामद

Last Updated :Jun 16, 2021, 7:26 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.