ETV Bharat / state

चतरा में प्रेम प्रसंग के शक में युवक की हत्या, आरोपी पुलिस की गिरफ्त से अब तक दूर

author img

By

Published : Jan 31, 2020, 8:48 PM IST

Youth murdered in suspicion of love affair in Chatra
प्रेम प्रसंग के शक में युवक की हत्या

चतरा में प्रेम प्रसंग के शक में एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. घटना के बाद मृतक के परिजनों ने तीन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है. पुलिस इस घटना की जांच में जुट गई है.

चतरा: जिला में हत्याओं का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है. चतरा में एक के बाद एक हत्या हो रही है, लेकिन पुलिस प्रशासन इन घटनाओं को रोकने में नाकाम साबित हो रही है. ताजा मामला सिमरिया थाना क्षेत्र के गोपेरा की है, जहां प्रेम प्रसंग के शक में आदम अंसारी की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. वह रामगढ़ जिले के पतरातू गांव के निवासी था.

देखें पूरी खबर

मृतक के भाई असलम अंसारी ने थाना में आवेदन देकर तीन लोगों के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई है. इसमें धनेश्वर महतो किशुन महतो और हुसैनी महतो का नाम शामिल है. असलम ने बताया कि दोनों भाई सिमरिया में सुधीर सिंह के क्रशर में हाईवा चलाने का काम करते थे. क्रशर में गोपेरा गांव की महिला मजदूरी करती थी, उसका पति का क्रशर में आना जाना था, जिसका उसके भाई आदम से दोस्ती हो गई.

इसे भी पढ़ें:- चतरा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, टीपीसी के जोनल कमांडर गिरफ्तार

असलम ने बताया कि महिला के घर भी उन लोगों का आना-जाना होने लगा था, दोस्ती होने की वजह से आदम आलू खरीदने उसके घर गया हुआ था, तब महिला का पति घर पर नहीं था, इसी बीच गांव के ही 3 लोगों ने उस महिला के साथ गलत संबंध होने के शक में आदम को घर से बाहर निकाल कर लाठी-डंडे से पीटकर उसे जख्मी कर दिया, जिसके बाद उसे क्रशर लाया गया और उसी अवस्था में एक कमरे में बंद कर भाग गया, जहां उसकी मौत हो गई. फिलहाल पुलिस इस मामले की तफ्तीश में जुट गई है.

Intro:चतरा में बात-बात पर खून बहा रहे हत्यारे, प्रेम प्रसंग के शक में युवक की हत्या

चतरा में हत्याओं का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। जिले में एक के बाद एक हत्या हो रही है। लेकिन पुलिस प्रशासन इन घटनाओं को रोकने में नाकाम साबित हो रही है। ताजा मामला सिमरिया थाना क्षेत्र के गोपेरा में प्रेम प्रसंग के शक में एक युवक आदम अंसारी की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। वह रामगढ़ जिले के पतरातू गांव के निवासी था।

1.बाइट: मृतक के भाई, असलम
2.बाइट: सिमरिया इंस्पेक्टर, शिव प्रकाशBody:पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए चतरा भेज दिया है। मृतक के भाई असलम अंसारी ने थाना में आवेदन देकर तीन लोगों के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई है। इसमें धनेश्वर महतो किशुन महतो व हुसैनी महतो का नाम शामिल है। असलम ने बताया कि दोनों भाई सिमरिया में सुधीर सिंह के क्रशर में हाईवा चलाने का काम करते थे। क्रशर में गोपेरा गांव की महिला मजदूरी करती थी। उसका पति का क्रशर में आना जाना था। जिसके उसके भाई आदम से दोस्ती हो गई। महिला के घर भी उन लोगों का आना-जाना होने लगा। दोस्ती होने की वजह से आदम आलू खरीदने उसके घर गया हुआ था। तब महिला का पति घर पर नहीं था। इसी बीच गांव के ही 3 लोगों ने उस महिला के साथ गलत संबंध होने के शक में आदम को घर से बाहर निकाल कर लाठी-डंडे से पीटकर उसे जख्मी कर दिया।Conclusion:जख्मी हालत में आदम को क्रशर लाया गया। उक्त तीनों लोगों ने गंभीर अवस्था में क्रशर स्थित एक कमरे में बंद कर भाग गए। जहां से विकास यादव और रजनीकांत पाठक मेरे भाई को सिमरिया अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। इधर मामले को लेकर सिमरिया पुलिस जांच में जुट गई है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.