ETV Bharat / state

गम में बदली नए साल की खुशियां, वज्रपात ने ली दो की जान

author img

By

Published : Jan 3, 2020, 4:15 PM IST

two people died in thunderclap
रोते करते परिजन

चतरा जिले में वज्रपात ने दो लोगों की जान ले ली, वहीं एक अन्य घायल हो गया. मारे गए दोनों काफी गरीब परिवार के थे. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. घटना के बाद पहुंची पुलिस ने दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

चतरा: जिले में मौसम की बेरुखी ने आम लोगों को परेशानी में डाल रखा है. शुक्रवार की सुबह मूसलाधार बारिश के साथ हुए वज्रपात ने दो लोगों की जान ले ली. वज्रपात से लावालौंग थानाक्षेत्र के चुकरू गांव के रहने वाले हिरामन यादव और सुरेंद्र उरांव की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं, एक अन्य भूषण यादव गंभीर रूप से झुलस गए. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

देखें पूरी खबर

कैसे हुई घटना
तीनों युवक मवेशियों को चराने हरहद के दीपूटांड जंगल गए थे. इसी दौरान तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू हो गई. बारिश से बचने के लिए तीनों जंगल में ही एक पेड़ के नीचे छिप गए. इसी बीच पेड़ पर ही वज्रपात हुई. वज्रपात की चपेट में आने से हिरामन और सुरेंद्र की मौत हो गई. वहीं, भूषण गंभीर रूप से जख्मी हो गया. ग्रामीणों ने घायल को उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया. घटना के बाद पूरे गांव में मातम है.

ये भी पढ़ें- हेमंत सरकार में कैबिनेट विस्तार की कवायद तेज, JMM ने पलामू प्रमंडल से की मंत्री पद की मांग

वहीं, ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से मृतकों के आश्रितों को मुआवजा देने की मांग की है. ग्रामीणों ने बताया कि वज्रपात में मारे गए दोनों लोगों के परिवार काफी गरीब हैं. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.

Intro:गम में बदली नए साल की खुशियां, बज्रपात से दो की मौत

चतरा : चतरा में मौसम की बेरुखी ने आम लोगों को परेशानी में डाल रखा है। मौसम के करवट से तामपान लगातार नीचे जा रहा है। ऐसे में शुक्रवार को अहले सुबह सर्द हवाओं व मूसलाधार बारिश के साथ हुए बज्रपात ने जिले के लावालौंग थाना क्षेत्र के हरहद गांव की में नए साल की खुशियों को गम में बदल दिया। बारिश के साथ हुए बज्रपात की घटना में थाना क्षेत्र के चुकरु गांव निवासी हिरामन यादव और सुरेंद्र उरांव की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक अन्य पूषन यादव गंभीर रूप से झुलस गया।

बाईट : 01 से तीन, ग्रामीण।Body:जानकारी के अनुसार तीनों युवक गांव से मवेशियों को चराने हरहद के दीपूटांड जंगल गए थे। इसी दौरान तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू हो गई। बारिश से बचने के लिए तीनों जंगल मे ही एक पेड़ के नीचे छिप गए। इसी बीच पेड़ पर ही बज्रपात हो गया। इस घटना में जहां मौके पर ही बज्रपात के चपेट में आने से हिरामन और सुरेंद्र की मौत हो गई। वहीं पूषन गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जिसके बाद घटना की सूचना मिली के बाद ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घायल हो उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया। घटना से गांव समेत पूरे प्रखंड में मातम पसर गया है। Conclusion:ग्रामीणों ने मामले में जिला प्रशासन से मृतक के आश्रितों को आर्थिक मुआबजा देने के साथ-साथ घायल का समुचित उपचार कराने की मांग की है। ग्रामीणों के अनुसार मृतक और घायल सभी निहायती गरीब परिवार से है और घर मे कमाने वाला भी एकलौता। इधर घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.