ETV Bharat / state

पोषण सखियों ने मंत्री सत्यानंद भोक्ता के आवास का किया घेराव, उग्र आंदोलन की दी चेतावनी

author img

By

Published : Feb 5, 2021, 9:09 PM IST

अपनी पांच सूत्री मांगों के समर्थन में झारखंड राज्य अतिरिक्त आंगनबाड़ी सेविका सह पोषण परामर्शी कर्मचारी संघ ने श्रम मंत्री के आवास का घेराव किया. उन्होंने कहा कि अगर जल्द ही सरकार उनकी मांगों को पूरा नहीं किया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा.

poshan sakhi surrounded residence of Minister Satyanand Bhokta
पोषण सखियों ने मंत्री सत्यानंद भोक्ता के आवास का किया घेराव

चतरा: जिले में पांच सूत्री मांगों के समर्थन में झारखंड राज्य अतिरिक्त आंगनबाड़ी सेविका सह पोषण परामर्शी कर्मचारी संघ ने श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता के आवास का घेराव किया. कार्यक्रम का नेतृत्व संघ की जिलाध्यक्ष सुषमा कुमारी कर रही थी.

पोषण सखी का बयान

मानदेय में बढ़ोतरी की मांग

मौके पर आंदोलित पोषण सखियों ने कहा कि राज्य के छह जिले चतरा, गिरिडीह, धनबाद, कोडरमा, गोड्डा और दुमका में साल 2016 से आंगनबाड़ी केंद्रों में पोषण सखी मात्र तीन हजार रुपए प्रति माह पर काम कर रही हैं, जो झारखंड सरकार के श्रम विभाग की निर्धारित न्यूनतम मजदूरी से काफी कम है. इस बाबत संघ ने अपनी मांगों को सरकार के समक्ष रखा. हालांकि चार साल बीतने के बावजूद मानदेय में अब तक बढ़ोतरी नहीं हुई है. ऐसे में पोषण सखी में आक्रोश व्याप्त है.

ये भी पढ़ें-भ्रष्टाचार के दलदल में दफन हो गया लोहरदगा का यह अस्पताल, करोड़ों की राशि हो गई बर्बाद

उग्र आंदोलन की चेतावनी

पोषण सखियों ने कहा कि उनके मानदेय में बढ़ोतरी करते हुए श्रम विभाग की ओर से निर्धारित अति कुशल मजदूरों के सामान न्यूनतम मासिक प्रतिलब्धि बढ़ाकर 13 हजार 184 रुपए की जाए. इसके अलावा पोषण सखी का विभागीय नियमावली बनाया जाए और हड़ताल अवधि का मानदेय भुगतान किया जाए. इतना ही नहीं, आंगनबाड़ी सेविका के समान बीमा और अवकाश की सुविधा दी जाए. पोषण सखी के लिए ड्रेस कोड लागू करते हुए योग्यता के आधार पर उच्चतर पदों पर प्रोन्नति देने की मांग संघ ने की है और कहा है कि जल्द ही सरकार हमारी मांगों को पूरा नहीं करती है तो उग्र आंदोलन किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.