ETV Bharat / state

चतरा: पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च, शांति से रबीउलअव्वल मनाने की अपील

author img

By

Published : Oct 30, 2020, 3:51 AM IST

flag march by police in chatra
flag march by police in chatra

चतरा में पुलिस ने रबी-उल-अव्वल त्योहार को लेकर पुलिस ने फ्लैग मार्च किया. फ्लैग मार्च के दौरान अधिकारियों और जवानों ने लोगों से घरों में रहकर शांतिपूर्ण तरीके से पर्व मनाने की अपील की.

चतरा: जिले में रबी-उल-अव्वल यानी हजरत मोहम्मद के जन्मोत्सव को लेकर सदर थाना पुलिस ने फ्लैग मार्च किया. फ्लैग मार्च के दौरान अधिकारियों और जवानों ने लोगों से घरों में रहकर शांतिपूर्ण तरीके से पर्व मनाने की अपील की. साथ ही वैश्विक महामारी को देखते हुए सुरक्षा मानकों का ख्याल रखते हुए, शांति व्यवस्था कायम रखने में पुलिस को सहयोग करने की अपील की.

थाना प्रभारी पुलिस निरीक्षक लव कुमार ने कहा कि आज हम विकट दौर से गुजर रहे हैं. ऐसे में पर्व के उत्साह में कोरोना कहर बनकर ना टूटे इसका ख्याल रखना ज्यादा जरूरी है. उन्होंने कहा कि लोग घरों में रहकर अपने परिवार के साथ खुशियां मनाते हुए शांतिपूर्ण तरीके से पर्व मनाए.

यह भी पढ़ें- फ्रांस में चाकूबाजी की घटना, तीन की मौत, पीएम मोदी ने जताया शोक

नहीं मिली जुलूस निकालने की इजाजात

थाना प्रभारी ने कहा कि पर्व के दौरान पुलिस ने सुरक्षा की मुकम्मल तैयारियां कर रखी हैं. हजरत मोहम्मद के जन्मोत्सव पर हर साल जुलूस निकालने की परंपरा है, लेकिन वैश्विक महामारी को देखते हुए इस बार जुलूस की इजाजत नहीं दी गई है. ऐसे में लोग इसे अन्यथा ना लेते हुए घरों में रहकर ही पर्व मनाएं, तो बेहतर रहेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.