ETV Bharat / state

चतरा: पुलिस ने 25 भरे और 11 खाली बड़े ऑक्सीजन सिलेंडर किए जब्त, ग्राहक बनकर किया गैंग का खुलासा

author img

By

Published : May 7, 2021, 3:17 PM IST

Police revealed black marketing gang in chatra
पुलिस ने 25 भरे और 11 खाली बड़े ऑक्सीजन सिलेंडर किए जब्त

कालाबाजारी और ग्राहकों को डिलीवरी के लिये स्टॉक में रखे 25 भरे और 11 खाली बड़े ऑक्सीजन सिलेंडर पुलिस ने जब्त किए गए हैं. कालाबाजारी गैंग का सदस्य आपूर्तिकर्ता सतीश कुमार सिंह गिरफ्तार हो गया है. गिरफ्तार सप्लायर कोडरमा के तिलैया थाना क्षेत्र अंतर्गत असनाबाद का रहने वाला बताया जा रहा है. समाहरणालय के पास भाड़े के मकान में स्टॉक कर गैंग में शामिल माफिया ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी कर रहे थे.

चतरा: पुलिस और प्रशासन की संयुक्त टीम को बड़ी सफलता मिली है. समाहरणालय के पास ऑक्सीजन की कालाबाजारी करने वाले गैंग का खुलासा हुआ है. 25-25 हजार रुपये में माफिया की ओर से मरीजों को आक्सीजन सिलेंडर बेचे जा रहे थे. एसडीओ मुमताज अंसारी और एसडीपीओ अविनाश कुमार के संयुक्त नेतृत्व में पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की टीम ने नाटकीय ढंग से खुलासा किया.

ये भी पढ़ें- झारखंड में मिले मुफ्त कोविड इलाज, विधायक इरफान अंसारी की सरकार से मांग

कालाबाजारी और ग्राहकों को डिलीवरी के लिये स्टॉक में रखे 25 भरे और 11 खाली बड़े ऑक्सीजन सिलेंडर पुलिस ने जब्त किए गए हैं. कालाबाजारी गैंग का सदस्य आपूर्तिकर्ता सतीश कुमार सिंह गिरफ्तार हो गया है. गिरफ्तार सप्लायर कोडरमा के तिलैया थाना क्षेत्र अंतर्गत असनाबाद का रहने वाला बताया जा रहा है. समाहरणालय के पास भाड़े के मकान में स्टॉक कर गैंग में शामिल माफिया ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी कर रहे थे.

अंचल अधिकारी भगीरथ महतो, सदर थाना प्रभारी लव कुमार व एसआई शशि ठाकुर ने ग्राहक बनकर गैंग का खुलासा किया है. पुलिसिया कार्रवाई से माफिया में हड़कंप मच गया है. फिलहाल गिरफ्तार सप्लायर से पुलिस पूछताछ कर रही है. पुलिस के मुताबिक कई बड़े खुलासे हो सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.