ETV Bharat / state

नक्सलियों के खिलाफ एक्शन में चतरा पुलिस, सुप्रीमो समेत 4 वांटेड उग्रवादियों की तस्वीर जारी

author img

By

Published : Jan 9, 2021, 5:49 PM IST

चतरा में टेरर फंडिंग के मास्टरमाइंड और टीएसपीसी नक्सलियों पर नकेल को लेकर पुलिस ने कमर कस ली है. एसपी ऋषभ झा ने चार नक्सलियों की तस्वीर जारी कर सरकार की ओर से इनाम राशि की घोषणा की है.

police-in-action-against-naxalites-in-chatra
सुप्रीमो समेत 4 वांटेड उग्रवादियों की तस्वीर जारी

चतरा: पुलिस महानिदेशक एमवी राव के चतरा दौरे के बाद पुलिस पूरी तरह एक्शन में आ चुकी है. जिले के विकास में बाधक और टेरर फंडिंग के मास्टरमाइंड टीएसपीसी नक्सलियों पर नकेल को लेकर पुलिस ने कमर कस ली है. डीजीपी के निर्देश के बाद एसपी ऋषभ झा ने टीएसपीसी सुप्रीमो गोपाल सिंह भोक्ता उर्फ ब्रजेश गंझू समेत चार नक्सलियों की तस्वीर जारी कर सरकार की ओर से इनाम राशि की घोषणा की है.

देखें पूरी खबर

इनामी नक्सलियों को पकड़ने के लिए धरपकड़ तेज
इनामी नक्सलियों की धरपकड़ को लेकर पुलिस ने अभियान तेज कर आम लोगों से सहयोग की अपील की है. एसपी ने कहा कि टीएसपीसी सुप्रीमो गोपाल सिंह भोक्ता उर्फ ब्रजेश गंझू पर सरकार ने 25 लाख के इनाम राशि की घोषणा कर रखी है, जबकि सेकेंड सुप्रीमो मुनेश्वर उर्फ मुकेश गंझू पर 15 लाख, रविंद्र गंझू उर्फ आक्रमण पर 15 लाख और कोयलांचल का आतंक टेरर फंडिंग मामले में एनआईए और पुलिस का वांछित भीखन गंझू उर्फ नेता पर 10 लाख रुपये का इनाम है.

इसे भी पढ़ें- सोहराय पर्व में दिखी आदिवासी संस्कृति की झलक, मांदर की थाप पर झूमे आम और खास

टीएसपीसी नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई
एसपी ने कहा है कि मामले में इन फरार शीर्ष नक्सलियों की सूचना देने वाले को न सिर्फ इनाम राशि दी जाएगी, बल्कि पहचान भी गुप्त रखी जाएगी. डीडीपी एमवी राव ने चतरा के टंडवा में अपराधियों और कोयला माफिया से मिलकर हथियार चमकाकर पैसे की उगाही करने वाले टीएसपीसी नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही थी. उन्होंने कहा था कि चोर-उचक्कों और छोटे-छोटे अपराधियों से मिलकर हथियार चमकाने वाले टीएसपीसी नक्सलियों को कुचलकर कोयलांचल को उग्रवाद और अपराध मुक्त बनाया जाएगा, ताकि यहां शांति व्यवस्था कायम की जा सके.

अंडरग्राउंड होकर करते थे लूट
गौरतलब है कि ये सभी नक्सली लंबे समय से फरार हैं. इनकी तलाश न सिर्फ पुलिस को है बल्कि राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी एनआईए भी इन्हें टेरर फंडिंग मामले में बेसब्री से ढूंढ रही है. ये नक्सली अंडरग्राउंड होकर कोयलांचल में आतंक फैलाकर कोल कम्पनियां, ट्रांसपोर्टर और ठेकेदारों से अवैध वसूली करवा रहे हैं, जिससे परेशान पुलिस अब सख्ती के मूड में आ चुकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.