ETV Bharat / state

अफीम तस्कर रच रहे बड़ी साजिश, लैंडमाइंस के ले रहे सहारा

author img

By

Published : Feb 5, 2021, 3:30 PM IST

चतरा में सक्रिय अफीम तस्कर पुलिस के विरुद्ध बड़ी साजिश रच रहे हैं. अब तस्कर पुलिस को निशाना बनाने के लिए अफीम की खेत के आसपास लैंड माइंस बिछा रहे हैं. क्योंकि पुलिस लगातार अफीम की खेती नष्ट कर रही है.

opium-smugglers-are-plotting-a-big-conspiracy-in-chatra
अफीम की खेती

चतराः जिला में सक्रिय अफीम तस्कर पुलिस के विरुद्ध बड़ी साजिश रच रहे हैं. जंगली इलाकों में अवैध रूप से वन भूमि पर लगाए गए पोस्तो की खेती को नष्ट करने में जुटी पुलिस पार्टी को निशाना बनाने के उद्देश्य से तस्कर अब लैंडमाइंस का सहारा ले रहे हैं. इसे लेकर तस्करों की ओर से पोस्तो की खेती वाले स्थान के इर्द-गिर्द लैंडमाइंस का जाल रहे हैं. जिससे पोस्तो की खेती के विरुद्ध अभियान के दौरान पुलिस पार्टी को निशाना बनाया जा सके. तस्करों की ओर से बिछाए गए लैंड माइंस के जाल में फंस कर एक महीने के भीतर दो ग्रामीण गंभीर रूप से जख्मी भी हो चुके हैं. बावजूद पुलिस पार्टी सावधानी बरतते हुए निरंतर तस्करों को आर्थिक चोट देने में जुटी है.

जानकारी देते एसडीपीओ
राजपुर थाना क्षेत्र में पोस्ते की खेत के पास लैंडमाइंस विस्फोट के बावजूद चतरा पुलिस की टीम लगातार अवैध पोस्ता विनष्टीकरण अभियान में जुटी है. एसडीपीओ अविनाश कुमार के नेतृत्व में सैट और जिला बल के जवान लगातार जंगली और सुदूरवर्ती इलाकों में जाकर ना सिर्फ तस्करों की ओर से जंगल में लगाई गई अफीम की खेती नष्ट कर रहे हैं. इस गोरखधंधे में संलिप्त तस्करों को आर्थिक चोट भी कर रहे हैं. एसडीपीओ और उनकी टीम की ओर से सदर थाना क्षेत्र के सिकिद, सिंदुवारी, चेतमा और राजगुरुवा समेत आधा दर्जन सुदूरवर्ती गांवों में विशेष अभियान चलाया गया. अभियान के दौरान जवानों ने करीब दो एकड़ में लहलहा रहे पोस्ता की फसल को लाठी-डंडों से पीटकर नष्ट कर दिया. पुलिस के जवानों ने ट्रैक्टर से पोस्ता की फसल हटाकर उस जमीन को समतल कर दिया.

इसे भी पढ़ें- ईटीवी भारत की खबर का असर, जर्जर एनएच 100 का सड़क निर्माण का कार्य शुरु

जारी रहेगी कार्रवाई

इस मौके पर एसडीपीओ ने कहा कि जंगली इलाकों में सक्रिय अफीम माफिया पुलिस के विरुद्ध जितनी भी साजिश कर ले उन्हें पनपने का मौका नहीं दिया जाएगा. पुलिस पार्टी और जवान तस्करों की ओर से लगाए गए लैंडमाइंस के जाल को सावधानीपूर्वक पार करते हुए ना सिर्फ बम को डिफ्यूज कर रहे हैं. पोस्ता की खेती को भी नष्ट कर तस्करों को चोट पहुंचा रहे हैं. एसडीपीओ ने कहा कि अफीम माफियाओं के विरूद्ध पुलिस का अभियान निरंतर जारी रहेगा. अब तक अफीम तस्करों और माफियाओं के लिए सेफ जोन माने जाने वाले जंगलों और पहाड़ों से घिरे सुदूरवर्ती गांवों में लगातार चल रहे पुलिसिया अभियान से तस्करों में हड़कंप मचा है. तस्कर अब पुलिसिया खौफ से घबराकर इलाका छोड़ने को मजबूर हो रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.