ETV Bharat / state

सांसद सुनील सिंह का झारखंड सरकार पर हमला, कहा- ईडी ने खोल रखी काली करतूतों का पोल

author img

By

Published : Nov 25, 2022, 9:49 AM IST

Updated : Nov 25, 2022, 10:39 AM IST

mp sunil singh statement on jharkhand government in chatra
mp sunil singh statement on jharkhand government in chatra

चतरा में भारतीय जनता पार्टी ने विशाल जुलूस निकाला(Bharatiya Janata Party took out a huge procession). जिसमें राज्य सरकार विरोधी नारे लगाए गए. इस मौके पर पार्टी नेताओं ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर गंभीर आरोप लगाए.

चतरा: जिले में भारतीय जनता पार्टी ने हेमंत सरकार के खिलाफ विशाल जुलूस निकाला(Bharatiya Janata Party took out a huge procession ). साथ ही उपायुक्त कार्यालय के समक्ष जोरदार विरोध प्रदर्शन किया. कार्यक्रम में सांसद सुनील सिंह के साथ साथ सिमरिया विधायक किसुन दास, पूर्व विधायक जयप्रकाश भोक्ता और पूर्व विधायक जनार्दन पासवान समेत पार्टी के दिग्गज नेता शामिल हुए.

ये भी पढ़ेंः लोहरदगा में भारतीय जनता पार्टी का जोरदार प्रदर्शन, राज्यसभा और लोकसभा सांसद हुए शामिल

जुलूस शहर के पोस्ट ऑफिस चौक से निकलकर शहर के मुख्य मार्ग होते समाहरणालय पहुंचा और सभा में तब्दील हो गई. इस दौरान भाजपाइयों ने राज्य सरकार के नीतियों और कार्यों के विरुद्ध हल्ला बोलते हुए जमकर विकास विरोधी कार्य करते हुए घोटालों को संरक्षण देने का गंभीर आरोप लगाया. मौके पर भाजपाईयों ने कहा कि हेमंत सरकार लगातार राज्य की जनता के साथ अत्याचार कर रही है. सरकार भ्रष्टाचार के कार्यों में संलिप्त हैं और भ्रष्टाचारियों को बचाने का भरपूर प्रयास कर रही है. पूरे प्रदेश में सरकार के संरक्षण में बालू, कोयला, पत्थर समेत अन्य खनिज संपदाओं की लूट मची है. मुख्यमंत्री अपने करीबियों से प्रदेश को लुटवा रहे हैं. जिसका आज प्रदेश में केंद्रीय जांच एजेंसियों की लगातार हो रही कार्रवाई से मचा हड़कंप जीता-जागता उदाहरण है. सीएम समेत उनके तमाम करीबी ईडी के रडार पर हैं.

देखें पूरी खबर

सांसद सुनील सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज रोना रो रहे हैं कि ईडी सिर्फ उन्हें और उनके लोगों को ही परेशान कर रही है. ऐसे में उन्हें चुनौती पेश करते हैं कि उनके अंडर में काम करने वाली सरकारी एजेंसी एसीबी से किसी भी भाजपा नेता और कार्यकर्ता के विरुद्ध जांच करवा लीजिये. अगर भ्रष्टाचार के एक भी साक्ष्य मिले और न्यायालय ने दोषी करार दिया तो पहले पद से इस्तीफा देंगे बाद में राजनीति करेंगे. मुख्यमंत्री की तरह 10 घंटे घोटाले के मामले में ईडी के तीखे सवालों का जवाब देकर रोना नहीं रोएंगे. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पद पर रहकर महाघोटाले की पटकथा लिख रहे हैं, जिसे अंजाम देने वाले एक-एक कर जेल की यात्रा कर रहे हैं. चतरा सांसद ने हेमंत हटाओ झारखंड बचाओ का नारा दोहराते हुए सरकार पर विकास के बजाय विनाश की राजनीति करने का आरोप लगाया.

Last Updated :Nov 25, 2022, 10:39 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.