ETV Bharat / state

माओवादी घटना से उबली झारखंड पुलिस, नक्सलियों का जल्द होगा खात्मा: डीजीपी

author img

By

Published : Nov 21, 2020, 7:30 PM IST

DGP held meeting on increasing activities of Maoist CPI in chatra
डीजीपी की बैठक

नक्सली संगठन भाकपा माओवादी की बढ़ती गतिविधियों को लेकर डीजीपी एमवी राव चतरा पहुंचे. जिसके बाद डीजीपी ने चतरा पुलिस के आला अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने कहा कि नक्सलियों का जल्द ही खात्मा किया जाएगा.

चतरा: लंबे समय के बाद एक बार फिर प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी की बढ़ती गतिविधियों को लेकर डीजीपी चतरा पहुंचे. डीजीपी ने जिला पुलिस के आला अधिकारियों के साथ आगे की रणनीति पर मंथन करने के निमित्त एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की. इस मौके पर डीआईजी एमवी होमकर और एसपी ऋषभ झा समेत कई पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे. इस बैठक में माओवादी गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए आगे की रणनीति बनाने के साथ-साथ कई योजनाबद्ध उपायों पर विचार किया गया.

देखें पूरी खबर

चतरा जिले के पत्थलगड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत आज दिनदहाड़े माओवादी नक्सलियों ने छठ घाट पर अर्घ्य देने के दौरान एक कोयला कारोबारी की दिनदहाड़े माओवादियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. इस घटना को देख जहां सारे लोग अचंभित रह गए, वहीं, मामले को लेकर पुलिस प्रशासन के सामने भी एक बहुत बड़ी चुनौती आ खड़ी हुई.

मौके पर सूबे के डीजीपी एमवी राव ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि पूरे राज्य से माओवादियों का सफाया और उसके खात्मा के लिए आगे की रणनीति बना ली गई है. इसे अंजाम तक पहुंचाने में पुलिस बिल्कुल भी नहीं हिचकेगी. हालांकि चतरा में हुए इस वारदात की घटना में डीजीपी ने माओवादियों की अंतर लिप्तता से इनकार नहीं किया है. उन्होंने कहा कि जांच के बाद ही और भी सारे तथ्य एक-दो दिनों में सामने आ जाएंगे. इस मौके पर उन्होंने आम लोगों से भी अपेक्षित सहयोग की अपील की और कहा कि इन समाज के दुश्मनों के बारे में किसी भी प्रकार की गतिविधियों की जानकारी पुलिस को निसंकोच शेयर करें.

ये भी पढ़े- माओवादियों ने पुलिस को फिर दी चुनौती, बुंडू शहर के बीचों बीच की पोस्टरबाजी

इस मामले में उनकी सूचना बिल्कुल गोपनीय रखी जाएगी. डीजीपी ने कहा आगे कहा कि इन माओवादियों का सिर्फ एक ही उद्देश्य लेवी और पैसे वसूलना है. उन्होंने कहा कि पुलिस इनकी सारे क्रियाकलापों को योजनाबद्ध तरीके से खत्म कर दी जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.