ETV Bharat / state

Crime News Chatra: चतरा में अपराधी बेलगाम! आपसी रंजिश में बेरहमी से युवक की हत्या

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 24, 2023, 2:11 PM IST

Updated : Aug 24, 2023, 2:33 PM IST

Crime murder in Chatra criminals killed young man by stabbing
डिजाइन इमेज

चतरा में युवक की हत्या से इलाके में सनसनी है. इटखोरी थाना क्षेत्र में अज्ञात अपराधियों के द्वारा चाकू से गोदकर युवक की हत्या कर दी गयी है. पुलिस इसे आपसी रंजिश में की गयी हत्या बता रही है.

जानकारी देते इटखोरी पुलिस निरीक्षक शिवप्रकाश

चतराः जिले में इन दिनों अपराधी बेलगाम हो रहे हैं. अपराधी आपसी दुश्मनी और अदावत में एक दूसरे के खून के प्यासे नजर आ रहे हैं. गुरुवार सुबह कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है, जहां अज्ञात अपराधियों ने एक युवक की हत्या करके इलाके में सनसनी फैला दी है. ये पूरा मामला इटखोरी थाना क्षेत्र की है.

इसे भी पढ़ें- ठगी के आरोपी की हत्या मामले में पांच लोग गिरफ्तार, परिजनों ने मॉब लिंचिंग का लगाया आरोप, एसपी ने किया इनकार

चतरा में हत्या की वारदात को लेकर बताया जा रहा है कि इटखोरी थाना इलाके के कृषि फार्म स्थित एक झोपड़पट्टी होटल में युवक का शव पाया गया. बताया जा रहा है कि अज्ञात अपराधियों ने चाकू से गोदकर युवक की हत्या की घटना को अंजाम दिया है. वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गया हैं. इधर घटना को लेकर स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. इटखोरी थाना पुलिस निरीक्षक शिवप्रकाश ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर वो यहां पहुंचे हैं, शव की शिनाख्त कर ली गयी है. फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है.

जानकारी मिलते ही इटखोरी थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी. इटखोरी थाना प्रभारी विनोद कुमार और पुलिस निरीक्षक शिव प्रकाश दलबल के साथ पहुंचे और युवक के शव को कब्जे में ले लिया. इसके बाद शव का पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. मृतक की पहचान वशिष्ठनगर जोरी थाना क्षेत्र के दुधौरी गांव निवासी शालिग्राम उपाध्याय के रूप में की गई है. पुलिस के अनुसार आपसी रंजिश में युवक की हत्या की गई है. हालांकि पुलिस का कहना है कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है. अपराधी जल्द ही पुलिस के गिरफ्त में होंगे. घटना के बाद परिवार समेत पूरे इलाके में डर और दुख का माहौल है.

Last Updated :Aug 24, 2023, 2:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.