ETV Bharat / state

मानव तस्करों से मुक्त कराए गए चतरा के बच्चे, मजदूरी के लिए अवैध तरीके से ले जाए जा रहे थे मजलूम

author img

By

Published : Jul 29, 2022, 11:08 PM IST

झारखंड के बाल मजदूरों को यूपी के बिजनौर से एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने मुक्त कराया है. ये ठेकेदारों के लिए काम करने के लिए ले जाए गए थे.

human traffickers in UP
बिजनौर एएचटीयू

रांचीः झारखंड के चतरा जिले के विभिन्न इलाकों से ट्रैफिकिंग कर यूपी के बिजनौर ले जाए गए 12 नाबालिगों सहित दो दर्जन लोगों को मुक्त कराया गया है. बिजनौर एएचटीयू (एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट) और बाल कल्याण विभाग की टीम ने इन्हें मुक्त कराया है. ये सभी एक पिकअप वैन पर सवार थे और उन्हें ठेकेदारों के अधीन काम करने के लिए अवैध तरीके से ले जाया गया था. आरोप है कि इसके एवज में यूपी के बिजनौर निवासी सतेंद्र त्यागी, शोभित त्यागी, कपिल त्यागी और अतुल त्यागी ने चतरा के स्थानीय ठेकेदारों से सौदा तय किया था.

ये भी पढ़ें-मनरेगाकर्मियों का मानदेय बढ़ा, जल्द ही ईपीएफ का भी लाभ, जानिए अब किसको कितना मिलेगा

पुलिस को सूचना मिली थी कि पिकअप में खरीद फरोख्त के इरादे से बच्चे सहित 24 मजदूर ले जाए जा रहे हैं. सूचना पर एएचटीयू, पुलिस और बाल कल्याण विभाग के अफसरों ने घेराबंदी कर बिजनौर-नूरपुर रोड से पिकअप को पकड़ लिया, इनमें 12 बाल मजदूर मिले. इनकी उम्र महज 10 से 15 साल के ही बीच है. पुलिस ने इस मामले में सात आरोपियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की है, जिसमें चतरा जिले के लावालौग थाना क्षेत्र के लमटा निवासी दयाराम साहू उर्फ जयराम कुमार, लोटवा कुंदा निवासी अजय कुमार यादव और लटमा निवासी हरेद्र कुमार यूपी के बिजनौर निवासी सतेद्र त्यागी, शोभित त्यागी, कपिल त्यागी और अतुल त्यागी के नाम शामिल हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.