YouTube बना कमाई का जरिया, झारखंड के इस कपल के देश-विदेश में सैकड़ों फैंस

author img

By

Published : Jun 15, 2021, 11:35 AM IST

Updated : Jun 15, 2021, 2:15 PM IST

chatra resident couple earning from youtube

चतरा के सिमरिया प्रखंड निवासी एक दंपती त्योहार और सामाजिक मुद्दों पर वीडियो बनाकर यूट्यूब (Youtube) पर अपलोड करते हैं. जिससे इनकी लाखों में कमाई होती है और वो बेहतर जीवन जी रहे हैं. पांच लाख सब्सक्राइबर (Subscriber) के साथ ये दंपती आजकल यूट्यूब पर छाया हुआ है.

चतरा: कहते हैं अगर कोई काम शिद्दत से किया जाए, तो पूरी कायनात सफलता दिलाने के लिए आपके साथ हो जाती है. चतरा के सिमरिया प्रखंड के इचाक खुर्द गांव के एक पति-पत्नी ने इसे साबित कर दिखाया है. ये कपल जागरुकता के वीडियो को अभिनय के साथ हास्य का रूप देकर बनाते हैं और उसे यूट्यूब (Youtube) पर अपलोड करते है. जिस पर इनको लाखों लाइक आते हैं. यूट्यूब (Youtube) के जरिए होने वाली कमाई से ही इस परिवार की जीविका चलती है.

इसे भी पढ़ें- दुमदुमी पंचायत की दीवारें लोगों को कर रही जागरूक, बता रही टीकाकरण का महत्व


वीडियो पर लाखों लाइक्स
चतरा जिला के सिमरिया और पत्थलगड़ा रास्ते में एक छोटे से गांव इचाक खुर्द के रहने वाले शिव कुमार दांगी उर्फ शिवा रेड्डी देश-विदेश में मशहूर हैं. यह पहचान उन्हें सोशल मीडिया (Social Media) की बदौलत मिली है. आम लोगों से जुड़े त्योहार और सामाजिक मुद्दों को लेकर वो उसमें हास्य का पुट देकर अभिनय के साथ खोरठा भाषा में वीडियो बनाते हैं.

देखें स्पेशल स्टोरी

यूट्यूब (Youtube) पर अपलोड करने के बाद इस वीडियो पर लाखों लाइक्स आते है और शेयर भी होने लगता है. कुछ दिन पहले उन्होंने कोरोना से बचाव के लिए सेनिटाइजर का उपयोग और वट सावित्री पूजा का वीडियो बनाया था. खोरठा भाषा में जारी वीडियो को देख लोग मुस्कुराने पर मजबूर हो जाते है.

chatra-resident-couple-earned-from-youtube
वीडियो बनाते दंपति

बीडीओ ने की तारीफ

प्रखंड विकास पदाधिकारी अमित कुमार मिश्रा ने शिव कुमार दांगी और उनकी पत्नी की खोरठा एक्टिंग वीडियो देख तारीफ की. उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से उन्हें हरसंभव मदद की जाएगी. साथ ही ऐसे कलाकारों को प्रोत्साहन देना चाहिए.

chatra-resident-couple-earned-from-youtube
एक्टिंग करते शिव कुमार दांगी और गुड़िया देवी


टिक-टॉक और विगो से की थी शुरुआत
ऐसे सैकड़ों वीडियो वो बना चुके हैं और उनका वीडियो देख हजारों लोग उन्हें हर दिन फॉलो कर रहे हैं. ईटीवी भारत से बात करते हुए शिव कुमार दांगी ने बताया कि उन्होंने दो साल पहले शिवा रेड्डी नाम रखकर टिक-टॉक और विगो (Tik-Tok and Vigo) पर अपना वीडियो डालना शुरू किया था. बिलियन में उनके फॉलोअर्स थे. इसको लेकर वीगो कंपनी ने झारखंड के लिए उन्हें अधिकृत कर दिया था, वे कुछ कर पाते कि दोनों ऐप भारत में बैन कर दिया गया.

शिवा रेड्डी की पत्नी गुड़िया देवी ने बताया कि विवाह के बाद जब गांव आईं तो उन्हें वीडियो बनाने के दौरान काफी मशक्कत करनी पड़ती थी. लेकिन अब वो बिना डरे एक कलाकार की तरह एक्टिंग कर रही हैं.

chatra-resident-couple-earned-from-youtube
शिव कुमार दांगी और गुड़िया देवी

यूट्यूब पर पांच लाख सब्सक्राइबर
चतरा का शिवा रेड्डी पत्नी के साथ अभी यूट्यूब (Youtube) पर पांच लाख सब्सक्राइबर (Subscriber) के साथ छाया हुआ है. आज लाखों में इनकी कमाई होती है. जिससे ये दंपती अपना घर चला रहे और बच्चों को बेहतर शिक्षा दे रहे हैं. आज इन्हें खुशी होती है जब कश्मीर से जवानों का फोन आता है. छत्तीसगढ़, बिहार, झारखंड के कई हिस्सों से लोग उन्हें फोन कर उन्हें जानना चाहते हैं. वो बाहर निकलते हैं तो लोग उन्हें पहचान लेते है. यहीं उनकी सबसे बड़ी उपलब्धि है, जो सोशल मीडिया के मंच ने उन्हें दिया है.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
Last Updated :Jun 15, 2021, 2:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.