ETV Bharat / state

सिमरिया के जंगल में मिला अज्ञात अधेड़ का शव, जांच में जुटी पुलिस

author img

By

Published : Feb 13, 2020, 9:00 PM IST

चतरा के सिमरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत बजराही जोड़ाक्रम जंगल से गुरुवार को पुलिस ने एक अज्ञात शव को बरामद किया है. मृतक का उम्र लगभग 40 से 45 साल प्रतित होता है. पुलिस ने इस संबंध में आम सूचना जारी कर शव की शिनाख्त में जुट गई है.

Body of unknown youth recovered from forest in chatra
युवक का शव

चतरा: जिले के सिमरिया थाना क्षेत्र के लमटा बजराही जोड़ाक्रम जंगल से गुरुवार को पुलिस ने अज्ञात शव बरामद किया है. पुलिस ने घटनास्थल के पास से एक थैले में टांगी बरामद किया है.

देखें पूरी खबर

घटना के संबंध में सिमरिया थाना प्रभारी लव कुमार सिंह ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर बजराही जोड़ाक्रम जंगल में एक अज्ञात शव होने की खबर मिली. जिसके आलोक में त्वरित कार्रवाई करते हुए सिमरिया पुलिस जोड़ाक्रम के बजराही के दो किलोमीटर जंगल के अंदर पहुंच कर शव को बरामद कर सिमरिया थाना लाया गया. शव का अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है.

और पढ़ें- छात्रों को बड़ी कंपनियों में नौकरी का ऑफर, मूलभूत सुविधाओं की कमी के बावजूद मिल रही कामयाबी

मामले को लेकर सिमरिया थाना प्रभारी ने बताया कि बरामद अज्ञात शव के शिनाख्त के लिए पुलिस तफ्तीश कर रही है. बरामद अज्ञात शव लाल रंग के हाफ पैंट और चेकदार शर्ट में बरामद हुआ है, जिसकी उम्र लगभग 40-45 साल की प्रतित होता है. उन्होंने इस संबंध में बताया कि इस तरह की गुमशुदगी की सूचना अगर कहीं हो तो वे थाने में आकर शव की शिनाख्त कर सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.