ETV Bharat / state

चतराः पूजा करने आई महिलाओं पर मधुमक्खियों ने बोला हमला, कई घायल

author img

By

Published : Jun 10, 2021, 5:32 PM IST

Updated : Jun 15, 2021, 2:56 PM IST

चतरा में जंगल में पूजा करने के दौरान मधुमक्खियों ने महिलाओं पर हमला कर दिया. इससे करीब 15 महिलाएं घायल हो गईं. ये महिलाएं वट सावित्री व्रत पर पूजा करने गईं थीं.

CHATRA
महिलाओं पर मधुमक्खियों ने बोला हमला

चतरा: वट सावित्री व्रत को लेकर सुहागिन महिलाओं में काफी उत्साह है. कोरोना महामारी के बीच सुहागिन महिलाओं ने अपने पति की लंबी आयु के लिए बरगद पेड़ के नीचे वट सावित्री की पूजा की और अखंड सौभाग्य की कामना की, लेकिन चतरा जिले के इटखोरी प्रखंड में पूजा के दौरान मधुमक्खियों के झुंड ने व्रतियों पर अचानक हमला बोल दिया. इससे कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गयी. इसमें 15 से अधिक लोग घायल हो गये. घायलों का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज हो रहा है.

ये भी पढ़े- चतरा में प्रेम-प्रसंग में नाबालिग को मिली मौत की सजा, जानें कैसे

वट सावित्री पूजा के दौरान इटखोरी प्रखंड के तीन अलग-अलग गांव बोंगा, चट्टी और धुन्ना में मधुमक्खियों के झुंड ने अचानक हमला कर दिया. इस घटना में एक दर्जन से अधिक महिलाएं घायल हो गईं. जानकारी के अनुसार महिलाएं वट सावित्री की पूजा कर रही थीं, तभी मधुमक्खियों के झुंड ने अचानक से आकर हमला कर दिया.

देखें पूरी खबर

महिला और बच्चे इधर उधर भागने लगे, इसके बाद सभी घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां सभी महिलाएं खतरे से बाहर बतायी जा रही हैं. बताया जाता है जंगलों में पेड़ों के काटे जाने के कारण मधुमक्खियों ने भीड़ भाड़ वाले जगहों पर अपना आशियाना बना लिया है.

Last Updated : Jun 15, 2021, 2:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.