ETV Bharat / state

चतरा में पुलिसकर्मी को ग्रामीणों ने पीट पीटकर किया अधमरा, हादसे के बाद कार्रवाई करने गई थी पुलिस

author img

By

Published : Nov 8, 2022, 12:44 PM IST

Updated : Nov 8, 2022, 1:47 PM IST

चतरा में ग्रामीणों ने पुलिसकर्मी की बेरहमी से की पिटाई की है. दरअसल चतरा में दो अलग-अलग सड़क दुर्घटना में तीन मौत हो गई है (Road Accident in Chatra), वहीं चार घायल हुए हैं. घटना की सूचना पर पुलिस ने फौरन कार्रवाई की. कार्रवाई से नाराज असमाजिक तत्वों ने पुलिस पर ही हमला कर दिया (Attack on ASI). इस हमले में चतरा सदर थाना के एएसआई जख्मी हो गए.

Road Accident in Chatra
Road Accident in Chatra

चतरा: जिला में ग्रामीणों ने पुलिसकर्मी की पिटाई की है. यहां दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में तीन की मौत हो गई (Road Accident in Chatra) थी, जबकि चार शख्स घायल हैं. पहली घटना झारखंड-बिहार सीमा पर स्थित हंटरगंज थाना क्षेत्र के गोसाईंडीह में घटी है. वहीं दूसरी घटना चतरा सदर थाना क्षेत्र के टीकर इलाके की है. दोनों घटनाओं के बाद पुलिस ने फौरन कार्रवाई की और मौके पर पहुंची. इसी दौरान नाराज ग्रामीणों ने पुलिस पर हमला कर दिया (Attack on ASI). इस हमले में एएसआई बुरी तरह से घायल हुए हैं.

इसे भी पढ़ें: पुलिस पर हमला मामला: फरार इरशाद गिरफ्तार, कई मामलों में है आरोपी

दरअसल, चतरा सदर थाना क्षेत्र के टीकर इलाके में बेकाबू पिकअप की चपेट में आने से एक मजदूर की मौत हो गई. जबकि चार घायल हो गए. एएसआई शशिकांत ठाकुर ने तत्परता दिखाते हुए ग्रामीणों के सहयोग से सभी घायलों को पुलिस वाहन से इलाज के लिये सदर अस्पताल भेजा. वहीं निजी वाहन से पिकअप गाड़ी का पीछा कर उसे पकड़ा गया. जिसके बाद पुलिस की कार्रवाई से नाराज असमाजिक तत्वों ने एएसआई पर हमला कर दिया. हमले में एएसआई जख्मी हो गए. इसकी सूचना मिलते ही एसडीओ, एसडीपीओ और थाना प्रभारी दलबल के साथ घटनास्थल के लिये रवाना हुए.

वहीं, हंटरगंज थाना क्षेत्र के गोसाईंडीह में एक अनियंत्रित हाईवा ने बाईक सवार दो युवकों को कुचल दिया. जिसके बाद दोनों बाइक सवार की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने हाईवा को जब्त कर लिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए चतरा सदर अस्पताल भेज दिया.

रांची में हुआ था पुलिस हमला: हालांकि, यह पहली घटना नहीं है, जब अपराधियों ने पुलिस पर हमला किया हो. हाल में रांची के बरियातू थाना क्षेत्र में भी ऐसा ही मामला सामने आया था. जिसमें अपराधियों को पकड़ने पहुंचे दो पुलिस अधिकारियों पर हमला किया गया था. इस घटना के बाद पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है.

Last Updated : Nov 8, 2022, 1:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.